News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

UP में चढ़ा सियासी पारा -भाजपा के सहयोगियों ने बढ़ाई भाजपा की टेंशन ,निसाद पार्टी के बाद अपना दल ने दिखाए तेवर

आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए तमाम राजनितिक दलों ने रंग बदलना शुरू कर दिया ,अयोध्या रामजन्म भूमि के घोटाले से उपजा विवाद अभी शांत नहीं हुआ की जोड़तोड़ वाली राजनीति से उत्तरप्रदेश में बनी योगी के सरकार के पत्तो ने योगी को ही आँख दिखानी शुरू कर दी ,अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के ही सहयोगियों ने भाजपा को तीखे तेवर दिखाते हुए बड़ी हिस्सेदारी की डिमांड कर दी अब इस बात से तो राजनितिक उबाल आना वाजिब है दरसअल उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सहयोगी निषाद पार्टी प्रदेश सरकार में अपनी भूमिका मांग रही है तो दूसरी और बीजेपी की दूसरी सहयोगी अपना दल (एस) भी अब राज्य और केंद्र सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ाने की मांग कर रही है. इसके अलावा पिछले विधानसभा चुनाव से ज़्यादा सीट की मांग भी कर रही है.अब अपना दल ने दिखाए भाजपा को तेवर, सरकारी कार्यक्रम छोड़ दिल्ली वापस लौटीं  अनुप्रिया पटेल | Apna dal Anupriya Patel will not participate in any Govt  event and retursn to delhi

अपना दल एस के नेता और योगी सरकार में मंत्री जय कुमार जैकी दिल्ली दौरे पर हैं. यहां इन्होंने अपनी नेता अनुप्रिया पटेल से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा कि संगठन और विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. जय कुमार ने कहा क‍ि पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अपना दल को 4 सीटे देने की मांग की है. इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अपना दल को उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में अधिक भागीदारी मिलनी चाहिए. जैकी ने अनुप्रिया पटेल को केंद्र में मंत्री बनाने की मांग भी कर दी.भाजपा-आधे वोट लेकर खिला कमल - bjp yogi adityanath sunil bansal keshav  maurya bhagwa parcham - AajTak

सूत्रों के मुताबिक, अपना दल की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मिर्जापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ और बस्ती 4 सीटो की मांग की गई है अभी बीजेपी की तरफ से 2 सीटे देने की बात कही गई है. हालांकि कौन कौन सी 2 सीटों होंगी उनका फाइनल अनुप्रिया पटेल को करना है. इसके साथ साथ विधानसभा चुनावों में भी पिछले से ज़्यादा सीट देने की मांग की गई है. पिछले चुनावों में अपना दल विधानसभा में 11 सीट पर चुनाव लड़ी थी जिनमें से 9 सीटें जीत कर आई थी.यूपीः सांसद अनुप्रिया पटेल के पति और प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज - fir  lodged against husband of apna dal mp anupriya patel - AajTak

Advertisement

एक तरफ निषाद पार्टी की बढ़ती मांग और अब अपना दल की तरफ से केंद्र और राज्य सरकारों में भागीदारी बढ़ाने की मांग को बीजेपी कैसे संभाल पाएगी वो तो आने वाले समय मे स्तिथि स्पष्ट होगी लेकिन विधानसभा चुनावों से पहले जब सभी दल छोटी छोटी पार्ट‍ियों को साधने में लगे हैं. ऐसे में बीजेपी को अपने सहयोगियों को साधने में कड़ी मशक्क़त करनी पड़ सकती है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश मे बढा लाकडाउन, आँशिक तौर पर 7 जून तक प्रभावी

News Times 7

ममता के खिलाफ नंदीग्राम से शुभेंदु की हुंकार ,50हजार से कम वोटों से जीता तो राजनीति छोड़ दूंगा

News Times 7

फिजूल बयानों के लिए मशहूर जीतन राम मांझी ने कहा- बड़े लोगों’ की तरह गरीब चुपचाप पिएं शराब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़