35 किलो हाथी के दांत के साथ आज पटना में बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया दरसअल अगमकुआं थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित चिरायु हॉस्पिटल में पटना वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी कर हाथी के दांत की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पटना वन प्रमंडल की टीम ने मौके से जहां 35 किलो हाथी का दांत बरामद किया, वहीं इस तस्करी में शामिल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर ज्योति कुमार समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डॉक्टर के दो ड्राइवर और एक बिचौलिया शामिल है. गिरफ्तार चिकित्सक डॉ ज्योति कुमार वैशाली जिला भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भी बताए जाते हैं,
ऐसे में इनकी गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. चारों आरोपियों को वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.बताया जाता है कि पटना वन प्रमंडल को यह गुप्त सूचना मिली कि बाइपास स्थित चिरायु हॉस्पिटल में हाथी के दांत की तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही पटना डीएफओ रुचि सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में छापेमारी कर 35 किलो हाथी के दांत बरामद किए. पूछताछ के क्रम में पता चला कि डॉक्टर ज्योति कुमार ही मुख्य आरोपी हैं, जो हाथी के दांत की तस्करी से जुड़े हैं.
तस्करों की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग की टीम सभी आरोपियों को पटना के पाटलिपुत्र थाने ले गई, जहां विभाग के अधिकारियों ने सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. बताया यह भी जाता है कि डीएफओ की पूछताछ में गिरफ्तार डॉक्टर ने दो पालतू हाथी पालने की बात कही जिसकी 4 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. लेकिन, जब वन विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर से हाथी रखने के लाइसेंस की मांग की तो वह लाइसेंस नहीं प्रस्तुत कर सके.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर अगमकुआं पुलिस ने पूरा मामला वन विभाग से जुड़ा बताते हुए इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.