News Times 7
क्राइमब्रे़किंग न्यूज़

वैशाली जिला भाजपा का कार्यकारी जिलाध्यक्ष निकला हाथी दांत की तस्करी में शामिल

35 किलो हाथी के दांत के साथ आज पटना में बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया गया दरसअल अगमकुआं थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित चिरायु हॉस्पिटल में पटना वन प्रमंडल की टीम ने छापेमारी कर हाथी के दांत की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पटना वन प्रमंडल की टीम ने मौके से जहां 35 किलो  हाथी का दांत बरामद किया, वहीं इस तस्करी में शामिल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर ज्योति कुमार समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डॉक्टर के दो ड्राइवर और एक बिचौलिया शामिल है. गिरफ्तार चिकित्सक डॉ ज्योति कुमार वैशाली जिला भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भी बताए जाते हैं,1 करोड़ के हाथी दांत के साथ चार वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, सभी तस्कर गदरपुर  के रहने वाले - Nirbhik Nazar

ऐसे में इनकी गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं. चारों आरोपियों को वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.बताया जाता है कि पटना वन प्रमंडल को यह गुप्त सूचना मिली कि बाइपास स्थित चिरायु हॉस्पिटल में हाथी के दांत की तस्करी हो रही है. BJP का कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाथी दांत की तस्करी के आरोप में गिरफ्तारसूचना मिलते ही पटना डीएफओ रुचि सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने हॉस्पिटल में छापेमारी कर 35 किलो हाथी के दांत बरामद किए.  पूछताछ के क्रम में पता चला कि डॉक्टर ज्योति कुमार ही मुख्य आरोपी हैं, जो हाथी के दांत की तस्करी से जुड़े हैं.10 Countries Involved In Sale Of Illegal Ivory - 10 देशों में धड़ल्ले से  बिक रही थी ये अवैध चीज, एक अभियान के खोल दी कई गुनहगारों की पोल | Patrika  News

तस्करों की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग की टीम सभी आरोपियों को पटना के पाटलिपुत्र थाने ले गई, जहां विभाग के अधिकारियों ने सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की. बताया यह भी जाता है कि डीएफओ की पूछताछ में गिरफ्तार डॉक्टर ने दो पालतू हाथी पालने की बात कही जिसकी 4 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. लेकिन, जब वन विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर से हाथी रखने के लाइसेंस की मांग की तो वह लाइसेंस नहीं प्रस्तुत कर सके.ताज़ा खबर बिहार: हाथी दांत की तस्करी में शामिल डॉक्टर का निकला भाजपा कनेक्शन,  गिरफ्तार चारों आरोपी भेजे गए जेल » livemunger.in

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर अगमकुआं पुलिस ने पूरा मामला वन विभाग से जुड़ा बताते हुए इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

अबकी बार युवाओं के हाथ में सभी पार्टीयों के किस्मत का फैसला जानिये पांच राज्यों में कितने युवा करेंगे पहली बार मतदान

News Times 7

राहुल गांधी की अगुवाई में किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्ष का हल्ला बोल

News Times 7

भारत समेत 3 देशों के दूतावास को उड़ाने की धमकी, अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट खुरासान करेगा हमले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़