News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी में बड़ी टूट, 11विधायकों ने किया नयी पार्टी बनाने का एलान

देश की राजनीती में उथल पुथल मची है बिहार में एलजेपी की टूट के बाद कांग्रेस के टूटने की खबरे आ रही है वही उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के 6निलंबित विधायकों के साथ कुल 11विधायकों ने नई पार्टी बनाने का एलान किया है,  इस बीच बहुजन समाज पार्टी के बागी विधायक असलम राईनी ने दावा किया है कि बसपा के बागी विधायक मिलकर नई पार्टी बनाएंगे. उन्होंने पार्टी बनाने के क्रम में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की है. इस पार्टी का मुखिया लालजी वर्मा को बनाएंगेSP BSP mayavati akhilesh yadav BSP rebels meeting with SP | यूपी में  'बुआ-भतीजा' की रार! सपा से मीटिंग कर रहे बसपा के बागी | Hindi News, राष्ट्र

असलम राईनी ने कहा कि बसपा से बगावत करने वाले 11 विधायकों का साथ नया दल बनाने का इरादा है. दल बनाने के लिए 1 और विधायक की ज़रूरत है. जल्द ही 12 विधायक मिलाकर अपनी पार्टी बनाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें मायावती से नहीं सतीश मिश्रा से शिकायत है. सतीश मिश्र ने लालजी वर्मा और रामाचल राजभर के साथ बुरा व्यवहार किया. एक विधायक की कमी से दल नहीं बन पा रहा. जल्द ही एक और एमएलए जोड़कर नया दल बनाएंगे.BSP के बागी विधायक मिलकर बनाएंगे नई पार्टी, लालजी वर्मा हमारे नेता: असलम  राईनी- Aslam Raini said Rebel MLAs of BSP will form a new party together Lalji  Verma is our leader

उन्होंने कहा कि हमारे दल के नेता लालजी वर्मा रहेंगे और वो ही पार्टी का नाम और पार्टी की कार्यशैली तय करेंगे. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश से मुलाकात पर असलम राईनी बोले कि आज हमारे कई विधायकों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. सभी विधायकों ने अखिलेश यादव की तारीफ़ की है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी से जुड़ने पर असलम राईनी ने कहा कि लालजी वर्मा हमारे दल के नेता होंगे और वो जो भी कहेंगे हम लोग वही मानेंगे. अगर लालजी वर्मा कहेंगे कि कुएं में कूद जाओ, तो हम कुएं में भी कूद जाएंगे.BSP के बागी विधायक मिलकर बनाएंगे नई पार्टी, लालजी वर्मा हमारे नेता: असलम  राईनी- Aslam Raini said Rebel MLAs of BSP will form a new party together Lalji  Verma is our leader

ये रहा आज का घटनाक्रम
दरअसल आज बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए 11 विधायकों में से 6 विधायक सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ में उनके पार्टी कार्यालय पहुंचे. इन सभी 6 विधायकों ने भिनगा से विधायक असलम राईनी के नेतृत्व में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव से करीब आधे घण्टे तक मुलाकात चली. जिसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. अखिलेश यादव से जिन 6 विधायकों ने मुलाकात की, उनमें असलम राईनी, असलम अली, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल, सुषमा पटेल और हरगोविंद भार्गव शामिल थे.BSP Chief Mayawati to vote in favor of HD Kumaraswamy BSP MLA N Mahesh  विश्वासमत में कुमारस्वामी के पक्ष में वोट नहीं देने पर बसपा सुप्रीमो  मायावती ने विधायक एन. महेश को

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद इन सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद असलम राईनी ने कहा कि हम सभी 11 विधायक मिलकर अपनी एक नई पार्टी बनाएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे.

Advertisement

अखिलेश यादव से मुलाकात के सिलसिले में असलम राईनी ने कहा कि इससे पहले भी हम अखिलेश जी से कई बार मिल चुके हैं. हमारी कोशिश यह रहेगी कि हम अपना नया दल बनाकर चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ें. असलम राइनी ने कहा मुलाकात करने गए 6 विधायकों के अलावा बसपा से निष्कासित सभी 11 विधायक उनके संपर्क में हैं. नई पार्टी बनाकर लालजी वर्मा को उसका दल का नेता बनाया जाएगा.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पुरे देश मे हर रविवार 10बजे 10मिनट कार्यक्रम की हो रही तारीफ

News Times 7

बिहार में मौसम के चढ़ते पारे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

News Times 7

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केजरीवाल ने बताया जनता की जीत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़