News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

UP, मध्यप्रदेश के बाद गुजरात में लवजिहाद कानून हुआ लागु ,धर्म परिवर्तन कराने पर होगी जेल

लवजिहाद को लेकर जिस प्रकार हर ओर आवाज उठ रही थी उस दिशा में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के बाद अब गुजरात में भी लवजिहाद कानून को मान्यता मिली है जहा अगर जबरन धर्म परिवर्तन कारणे वाले को 4 – 7 साल की सजा का प्रावधान है गुजरात धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 को विधानसभा में 1 अप्रैल को बहुमत से पारित किया था.

इसे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मई में मंजूरी दे दी थी. गुजरात धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक, 2021 के तहत शादी के जरिए जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर सख्त सजा का प्रावधान रखा गया है. इस कानून के तहत 4 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है.Love Jihad Law will be implemented in Gujarat from June 15| Gujarat में 15 जून से लागू हो जाएगा सख्त Love Jihad Law, दोषियों को होगी 10 साल की जेल| Hindi News, देश

ये है लव जिहाद कानून की खास बातें:-

Advertisement

-केवल धर्मांतरण के उद्देश्य से विवाह या विवाह के उद्देश्य के लिए धर्मांतरण के मामले में विवाह को पारिवारिक न्यायालय या न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया जाएगा.
-कोई भी व्यक्ति, प्रत्यक्ष या अन्यथा, बलपूर्वक या जबरदस्ती, या कपटपूर्ण साधनों से, या विवाह द्वारा, या विवाह में सहायता करने के लिए धर्मांतरण करवा नहीं सकेगागुजरात: लव जिहाद के खिलाफ बिल पास, दोषी के लिए 10 साल की सजा सहित अर्थदंड का प्रावधान – JanMan tv.

-इसमें लव जिहाद हुआ है या नही, ये साबित करने का भार (Burden of Proof) अभियुक्त, अभियोगकर्ता और सहायक पर होगा.

-हर कोई जो अपराध करता है, अपराध में मदद करता है, अपराध में सलाह देता है, उसे समान रूप से दोषी माना जाएगा

Advertisement

-इस प्रावधान का उल्लंघन करने पर कम से कम 3 साल और 5 साल तक की कैद और कम से कम 2 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.

– महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के संबंध में सजा का प्रावधान 4 से 7 वर्ष के कारावास और 3 लाख रुपये से कम के जुर्माने से दंडनीय होगाBig move of Madhya Pradesh government Law against Love Jihad implemented in state– इन प्रावधानों का पालन नहीं करने वाले संगठन का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और ऐसे संगठन को कम से कम 3 साल की कैद और 10 साल तक की कैद और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

-ऐसा संगठन आरोप पत्र दाखिल करने की तिथि से राज्य सरकार से वित्तीय सहायता या अनुदान के लिए पात्र नहीं होगा.UP,MP के बाद अब गुजरात में भी आज से लागू होगा 'लव जिहाद कानून', जानें कितने साल की होगी सजा – RNI News

Advertisement

– इस अधिनियम के तहत अपराधों को गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध माना जाएगा और पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे के अधिकारी द्वारा जांच नहीं की जाएगी

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

तेजी से बढ़ रहा है UPI पेमेंट का इस्तेमाल ,डिजिटल पेमेंट सेवाएं हो रही हैं बाधित

News Times 7

बिहार के इन 4 जिलों की 6 सड़कें 82 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी

News Times 7

पटनाअगर बिहार की जनता हमें ही मौका देगी, तो आगे बढ़ाएंगे विकास -: नीतीश कुमार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़