News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

AAP ने पंजाब सरकार पर कोरोना वैक्सीन घोटाला करने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी ने पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पर कोरोना वैक्सीन का घोटाला करने का आरोप लगाया है। इन आरोपों को लेकर  स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव किया और उनसे वैक्सीन के घोटाले के लिए पंजाब की जनता से माफी मांगने की अपील की।AAP ने पंजाब की कैप्टन सरकार पर लगाया वैक्सीन घोटाले का आरोप, कांग्रेस से  पूछे 5 सवाल - aap accuses punjab captain govt of vaccine scam asks congress  5 questions rkdsntआप नेता जय कृष्ण रेड्डी ने कहा कि एक तरफ जहां पंजाब के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है, वहीं उसी वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों को महंगी कीमतों पर बेचा जा रहा है। बड़े अस्पताल इन्हीं वैक्सीन को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं और इसकी कीमत पंजाब के लोगों को चुकानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए।पंजाब सरकार पर वैक्सीन बेचने का आरोप, निजी अस्पतालों को दिए टीके वापस लिए  गए | punjab sukhbir singh badal says amarinder singh govt sells covid  vaccine to private hospitals - Hindi Oneindiaजो टीका मुफ्त देना था, उसे ऊंचे दामों पर बेचा गया, जांच हो: भाजपा
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए कहा, राहुल और सोनिया गांधी कहते रहते हैं कि हमें टीकों का निर्यात नहीं करना चाहिए। राहुल पूछते हैं कि हमारे बच्चों के टीके कहां हैं? राजस्थान में वे कचरे में हैं, और पंजाब में उनका इस्तेमाल मुनाफाखोरी के लिए किया जा रहा है। सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो, JNU प्रोफेसर ने किया वैक्सीन लगवाने से मना;  CM को लिखा पत्र

उन्होंने कहा, पंजाब में लोगों को मुफ्त में टीका दिया जाना चाहिए था, मगर उसे ऊंचे दामों पर निजी अस्पतालों को बेचा गया। कोविशील्ड की एक खुराक 309 रुपये में खरीदी गई और उसे 1,560 रुपये में बेचा गया। पंजाब सरकार के टीकाकरण अधिकारियों ने बताया था कि 13.25 करोड़ रुपये में कोविशील्ड की 4.29 लाख खुराक खरीदी गई, जो प्रति खुराक औसतन 309 रुपये में पड़ रही है। वहीं, कोवाक्सिन की 1,14,190 खुराक 4.70 करोड़ में खरीदी गई, जो प्रति खुराक औसत 412 रुपये में पड़ती है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

नीतीश कुमार के हाथों होने उद्घाटन से पहले व‍िश्‍वेश्‍वरैया भवन चढ़ा हुआ आग के हवाले

News Times 7

हिमाचल प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल

News Times 7

बिहार में गंडक नदी बना घड़ियालों का नया और सुरक्षित ठिकाना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़