News Times 7
टेकब्रे़किंग न्यूज़

अब सर्च इंजन क्रोम के साथ तीन सर्च इंजन होंगे मर्ज, पहले के मुकाबले ज्यादा तेज काम करेगा जानिए कौन कौन…

सर्च इंजन गुगल क्रोम के सर्च के रफ्तार मे और तेजी आ जाऐगी जब सर्च इंजन के साथ तीन और सर्च इंजन मर्ज हो जाऐंगे,  गूगल क्रोम, एपल सफारी, माइक्रोसॉफ्ट ऐज्ड और मोजिला फायर फॉक्स अब एक साथ काम करेंगे। ये टेक कंपनी हमेशा से एक दूसरे की कंपटीटर रही हैं, ये अब यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक साथ काम करेंगी। Cnet की एक रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनियां ब्राउजर में एक्सटेंशन को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करेंगी।गूगल क्रोम के साथ अब तीन सर्च इंजन मर्ज होंगे: इससे सर्च रिजल्ट ज्यादा  मिलेंगे, ब्राउजर में एक्सटेंशन से यूजर्स की जानकारी सुराक्षित रहेगी ...एक्सटेंशन को टॉप ब्राउजर में जोड़ा है। जिसे सभी यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम में एक साथ आने का ऐलान किया है।Google Finds Bug In Apple Safari Anti Tracking Feature That Actually  Enabled Tracking - गूगल ने एपल के Safari ब्राउजर में खोजा बड़ा बग, ट्रैकिंग  से रोकने वाला फीचर कर रहा था

एक साथ आने से सर्फिंग करना सेफ हो जाएगा

कंपनियों ने इंजीनियरों को चारों सर्च इंजन को एक साथ मिलाकर और सुरक्षित एक्सटेंशन बनाने के लिए कहा है। पिछले कुछ वर्षों में एक्सटेंशन के लिए बड़े लेवल में इसी के तरह मॉडल पर काम होगा। ताकि एक साथ कई ब्राउजरों पर काम किया जा सके। इससे कंपनी को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म वेब एक्सटेंशन्स कम्युनिटी ग्रुप मिलेगा।माइक्रोसॉफ्ट: इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह लेने आया माइक्रोसॉफ्ट एज - Microsoft  Edge the new Windows 10 browser | Navbharat Times

Advertisement

व्हाटकॉम इमरजेंसी कम्यूनिकेशन ग्रुप (WECG) अब यह पता लगाएगा, कि ब्राउज़र को बेचने वाले और दूसरी पार्टियां एक सामान्य ब्राउजर एक्सटेंशन प्लेटफॉर्म पर एक साथ कैसे काम कर सकती हैं।Firefox - Protect your life online with privacy-first products — Mozillaसर्च करने पर ज्यादा रिजल्ट मिलेंगे

कंपनियों के एक साथ काम करने के प्रमुख कारणों में से एक है डेवलपर्स के लिए एक्सटेंशन को आसान बनाना। कन्सिसटेंट मॉडल, API और परमिशन का सामान्य कोर होगा। इसके अलावा, कंपनियां एक्सटेंशन के माध्यम से ब्राउजिंग को सेफ करने का प्लान बना रही हैं। ये चार कंपनियों की ब्राउजर टीम एक ऐसे आर्किटेक्चर की आउटलाइन तैयार करेगी जो परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। जिसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। यह एक दम सेफ होगा। इससे सर्च करने पर ज्यादा रिजल्ट मिलेंगे अभी इसे यूजर्स तक पहुंचने में समय लग सकता है। इस पर सभी ब्राउजर और डेवलपर्स काम कर रहें हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को किया सावधान ,आगाह करते हुए कहा कि….

News Times 7

जीजा के इश्क़ में पागल साली ने कर दिया बड़ा कारनामा जानिये कैसे कराई हत्या

News Times 7

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर शाह की बड़ी बैठक , हो सकता है कोई बड़ा फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़