News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़हादसा

नीतीश कुमार के हाथों होने उद्घाटन से पहले व‍िश्‍वेश्‍वरैया भवन चढ़ा हुआ आग के हवाले

पटना स्थित विश्‍वेश्‍वरैया भवन में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. आग की भयावहता को इसी से समझा जा सकता है कि इस पर काबू पाने के लिए NDRF की टीम को लगाना पड़ा. फायर ब्रिगेड की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद आग को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी. इसके बाद एयरपोर्ट से खास फायर इंजन मंगाया गया. इस बीच एक बड़ी सूचना सामने आई है. व‍िश्‍वेश्‍वरैया भवन में हाल में ही 7वें फ्लोर का निर्माण किया गया था. आग में इस फ्लोर को भी व्‍यापक नुकसान पहुंचा है. इस मंजिल का 11 मई 2022 को ही उद्घाटन होना था. बताया जा रहा है कि इस फ्लोर का उद्धाटन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होने की संभावना थी, लेकिन यह मंजिल भीषण अग्निकांड में तबाह हो गई है.हैवान पड़ोसी ने विवाद होने पर 9वीं की छात्रा को मुंह-हाथ बांध कर जिन्दा  जलाया, मौत - समस्तीपुर Town

विश्‍वेश्‍वरैया भवन में आग लगने से कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज के भी तबाह होने की आशंका है. भवन से रह रह कर आग की लपटों का निकलना शुरू हो जाता है. ऐसे में आग पर काबू पाने में जुटी टीम को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है. पहले भवन में लगी आग पर काबू पाने का दावा किया गया था, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद बिल्डिंग के दूसरी तरफ से आग की लपटों का निकलना शुरू हो गया. बता दें कि नवनिर्मित सातवें फ्लोर में कई विभागों का कार्यालय बनना था, लेकिन आग में तबाह होने के कारण फिलहाल यह संभव नहीं हो सकेगा. इससे पहले पटना के कलेक्‍टर चंद्रशेखर सिंह ने भवन में रेनोवेशन का काम चलने की बात कही थी. साथ ही उन्‍होंने बताया था कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग का फैलाव काफी ज्‍यादा हो गया है. इसे देखते हुए NDRF की टीम को आग पर काबू पाने के अभियान में लगाना पड़ाStates News in Hindi | India News | Indian Local (Regional) Hindi News,  Samachar

विश्‍वेश्‍वरैया भवन में लगी आप पर विपक्ष लाल
विश्‍वेश्‍वरैया भवन में आग लगने से कई फ्लोर तबाह हो गया है. इससे काफी नुकसान हुआ है. इस हादसे में नवनिर्मित सातवां फ्लोर भी बर्बाद हो गया है. अब इस घटना पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. विपक्षी ने इस हादसे पर सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी प्रवक्‍ता मृत्‍युंजय तिवारी ने कहा कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन में कैसे आग लगी या फिर आग लगाई गई, यह जांच का विषय है. आरजेडी नेता ने कहा कि सरकार और विभाग के मंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए कि आग कैसे लगी और इसका दोषी कौन है..हिमाचल: नालागढ़ में तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, दो युवकों की मौत -  himachal solan nalagarh haraypur accident between car and bike two died  nodnc – News18 हिंदी

Advertisement

क्‍या बोले मंत्री?
विश्वेश्‍वरैया भवन में लगी आग पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन कहा कि उन्‍हें हादसे की जानकारी मिली है. उन्‍होंने बताया कि सुबह से जिला प्रशासन आग पर नियंत्रण पाने में लगा हुआ है. मंत्री की मानें तो पांचवें और छठवें फ्लोर में आग लगी थी. उन्‍होंने साथ ही यह भी बताया कि आग लगने के कारणों की जानकारी अभी मिली हैं. विपक्ष द्वारा आग की घटना पर सवाल उठाए जाने पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिस संस्कृति और जिस सोच के साथ प्रतिपक्ष ने काम किया है, वह वैसा ही सोचेंगे.

Advertisement

Related posts

हिमाचल के सोलन रैली में विपक्ष के बहाने पीएम मोदी का केजरीवाल पर वार, खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहने वाले सबसे ज्यादा भ्रष्ट

News Times 7

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भगवंत मान सरकार पंजाब को 75 ‘मोहल्ला क्लीनिक’ करेंगे समर्पित

News Times 7

आदिपुरुष के फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़