News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

महागठबंधन मे बयानों से हो सकती है टूट

70सीटो पर महागठबंधन के नेतृत्व मे लडी कांग्रेस पार्टी अपने पिछले 27सीटो के इतिहास को भी नही दुहरा सकी, ब्लिक ज्यादा सिटो के हिस्सेदार बनकर माञ 19 सीटों पर सिमट गयी, इस बात पर महागठबंधन मे गुस्सा तो यकीनन है क्योंकि काग्रेस की अपने सीटों पर बढत बना लेती तो महागठबंधन सरकार बना सकती थी, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कार्यशैली की वजह से बीजेपी को मदद मिल रही है.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई. कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं. राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए. प्रियंका गांधी नहीं आईं क्योंकि वो बिहार से उतना परिचित नहीं थीं.

उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव सरगर्मी तेज थी और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पिकनिक मना रहे थे. क्या पार्टी ऐसे चलती है? कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चलाई जा रही है, उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है. ! शिवानंद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के घर बैठक हुई थी. इस बैठक में कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मुकुल वासनिक, मनीष तिवारी ये सब लोग बैठे थे. सब लोगों ने चिट्ठी लिखी, ये सब जीवन भर कांग्रेस के प्रति लॉयल रहे. इस तरह से आप पार्टी नहीं चला सकते  है. इस तरह से पार्टी चलती है क्या? कांग्रेस का जिस तरह से कारोबार चल रहा है उससे बीजेपी का फायदा हो रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तरप्रदेश में चुनावी ताल ठोकने ओवैसी पहुंचे अयोध्या ,बाहुबली अतीक अहमद सपरिवार AIMIM में शामिल

News Times 7

कोरोना की चौथी लहर हो सकता असर ? केंद्र ने लिखा 5 राज्यों को पत्र

News Times 7

चारधाम यात्रा की यात्रा शुरू पर भक्त सीमित संख्या में कर पाएंगे चारधामों के दर्शन ,जानिए विशेष

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़