News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

तौकते ने दिये तबाही के संकेत केरल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र के लिए NDRF की 53 टीमें तैयार

कोरोना के सितम के बीच चक्रवाती तुफान की आहट से लोग सिहर उठे है केरल मे जोरदार बारिश तो गुजरात हाई अलर्ट मोड पर है,मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान के और विकराल होने की आशंका जताई है. Cyclone Tauktae Alert: देश के कई राज्यों में मौसम ने ली करवट, चक्रवाती तूफान 'तौकते' को लेकर यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी - Naya Indiaजानकारों ने अनुमान लगाया था कि 15 मई यानी शनिवार को यह समुद्री तूफान बन जाएगा और उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. कहा जा रहा है कि यह तूफान गुजरात (Gujarat) की तरफ बढ़ेगा.Hindi News, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking News | Asianet News Hindi

शुक्रवार को केरल के कोट्टायम तट पर तेज बारिश दर्ज की गई है. मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्कायमेट वेदर ने अनुमान लगाया है कि अगले 48 घंटों में केरल, कर्नाटक और कोंकण में गंभीर मौसम स्थिति तैयार हो सकती है.cyclone tauktae NDRF team ready affected area kerla karnataka goa maharashtra gujarat imd weather alert | चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए NDRF तैयार, 24 टीमें तटवर्ती इलाकों में तैनात - India रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तूफान के आगे बढ़ने का प्रभाव कर्नाटक, महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, गोवा में भी नजर आएगा. यहां तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे में यलो अलर्ट जारी कर दिया हैआंधी तूफान बारिश ने मचाई जमकर तबाही चारों तरफ पेड़ गिरे तार टूटे कीचड़ से लथपथ हुई सड़कें.जबकि, गुजरात और केरल के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.स्कायमेट से मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान 18 मई की शाम तक गुजरात और सटे पाकिस्तान तक पहुंच सकता है. साथ ही मध्य पाकिस्तान के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र तैयार हो रहा हैCyclone Tauktae likely to intensify into 'very severe cyclonic' storm with wind speed up to 175 kmph: IMD - 'तौकते' तूफान के अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना, हाई. बीते 24 घंटों में केरल, लक्षद्वीप के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई. एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि शनिवार को लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और तमिलाडु के आंतरिक हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. जबकि, केरल, कर्नाटक, दक्षिण महाराष्ट्र तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में समुद्र की लहरें काफी ऊंचाई तक जाएंगी.आंधी तूफान बारिश ने मचाई जमकर तबाही चारों तरफ पेड़ गिरे तार टूटे कीचड़ से लथपथ हुई सड़केंइधर, तौकते को लेकर प्रशासन सतर्क है. एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि 53 टीमों को राहत कार्यों के लिए तैयार किया गया है. इनमें से 24 टीमों को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात किया गया है. आंधी तूफान बारिश ने मचाई जमकर तबाही चारों तरफ पेड़ गिरे तार टूटे कीचड़ से लथपथ हुई सड़केंवहीं, 29 दलों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 16-19 मई तक तौकते बड़े तूफान में बदल सकता है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

PM मोदी के हिमाचल दौरे से पहले ही HRTC ने किया हड़ताल का ऐलान

News Times 7

7वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नितीश कुमार

News Times 7

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद इस बात चर्चा तेज की यह हत्या है या आत्महत्या ,घटनास्थल से सुसाइड नोट हुआ था बरामद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़