News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरबिचारब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अब घर से दूर रहने पर भी इस तरह से दे सकेंगे वोट, ये है EC की प्लानिंग…

घर से दूर रहने वाले मतदाताओं को चुनाव में वोट देने के लिए अब घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल किसी भी पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग काम कर रही है. आयोग की माने तो वोटर्स को भारत के किसी भी क्षेत्र से मतदान कर पाने का अधिकार होना भविष्य की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसपर चुनाव आयोग काम कर रहा है.Election Commission is planning to develop e-voting system in assembly and  parliament elections - मतदाता कहीं से भी डाल सकेंगे अपना वोट, चुनाव आयोग  ई-वोटिंग पर कर रहा है विचार

वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को कहा कि रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट का जल्द ही मॉक ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. अरोड़ा ने 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस ( National Voter’s Day) की शाम पर एक सार्वजनिक प्रसारण में कहा कि ‘हमने IIT मद्रास और अन्य संस्थानों के साथ मिलकर रिमोट वोटिंग के प्रोजेक्ट पर पहले ही रिसर्च शुरू कर दी है और इसमें हम आगे भी बढ़ रहे हैं.’State Election Commission Will Launch A Mobile App - चुनाव आयोग ने तैयार  किया एप, मोबाइल पर मिलेगी मतदाता पर्ची, नतीजे भी मोबाइल पर | Patrika News

दूर रह रहे वोटर दे पाएंगे वोट

Advertisement

चुनाव के दौरान कई ऐसे वोटर हैं जो अपने काम, शिक्षा, उपचार या अन्य किसी भी कारणों से अपने राज्य या क्षेत्र से दूर होने के कारण सरकार चुनने के इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं. रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट ऐसे ही मतदाताओं को वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने की इजाजत देगा जो किसी न किसी वजह से अपने मतदान क्षेत्र से दूर रहने को मजबूर हैं.लोकसभा चुनाव 2019 : इस मोबाइल APP से होगी निगरानी, आम मतदाता भी सीधे चुनाव  आयोग से कर सकेंगे शिकायत | Hari Bhoomi

चुनाव आयोग विदेशों में रह रहे मतदाताओं के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा शुरू करने पर भी विचार कर रहा है, जिसके मदद से वो देश से दूर रहते हुए भी देश की मतदान की इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

लॉन्च किया जाएगा रेडियोVoters will be able to add their names to the electoral rolls through an  app by June 2018

Advertisement

अपने नए पहल की बात करते हुए, अरोड़ा ने कहा कि E-EPIC कार्ड हमारे सभी युवा, नव-पंजीकृत मतदाताओं के लिए चुनावी पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाने के लिए लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के वेब रेडियो ‘हैलो वोटर्स’ से मतदाताओं के साथ आयोग के जुड़ाव को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. CEC ने कहा, आने वाले दिनों में चुनाव आयोग इस रेडियो का इस्तेमाल मतदाता जागरूकता के लिए सूचना साझा करने, नायाब लोगों और चुनावी योद्धाओं की कहानियों के केंद्र के रूप में उभरेगा.

Advertisement

Related posts

राजस्थान- गहलोत का बजट सबसे अलग, कृषि, हेल्थ और एजुकेशन पर फोकस ,कृषि बजट का होगा अलग से ऐलान

News Times 7

icici बैंक लोन फ्रॉड मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल पर भी CBI के शिकंजे में

News Times 7

केजरीवाल ने कहा कि जब से मनीष सिसोदिया के यहां रेड मारी है, तब से गुजरात में 4 परसेंट वोट बढ़ गया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़