News Times 7
खेलब्रे़किंग न्यूज़

लम्बे समय के इंतजार के बाद PUBG मोबाइल गेम नए नाम के साथ हो रहा भारत में लॉन्च

आखिर लम्बे समय के इंतजार के बाद PUBG मोबाइल गेम एक नए नाम के साथ भारत में लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस गेम का पोस्टर रिलीज किया, जिससे खुलासा हुआ कि यह गेम अब Battleground mobile india के नाम से री-लॉन्च हो रहा है. हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च के डेट्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन यक़ीनन PUBG Mobile के लाखों प्रशंसकों के लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है.PUBG Mobile India game is coming soon as Battlegrounds Mobile India - नए नाम से वापसी कर रहा PUBG मोबाइल गेम? कंपनी ने पहले पोस्टर दिखाया, फिर हटाया
इस सप्ताह के शुरुआत में एक रिपोर्ट के मुताबिक, battle royale गेम PUBG Mobile India एक नए नाम Battleground Mobile India के नाम से री-लॉन्च होगा, अब कंपनी के ऑफिशियल फेसबुक पर पोस्टर रिलीज होने के बाद यह कन्फर्म हो गया कि कंपनी नए नाम से भारत में लॉन्च हो रही है. हालांकि कुछ घंटों के बाद कंपनी अपने फेसबुक पेज से रिलीज हुए नए पोस्टर को हटा लिया था.PUBG Mobile India Does Not have permission to restart in India yet, Confirms Government of India : बुरी खबर! भारत में PUBG Mobile India को लॉन्च करने की मिनिस्ट्री से मंजूरी नहीं -
ट्विटर पर है कंपनी का पुरान प्रोफाइल पिक्चर

ऑफिशियल पोस्टर में गेम को लेकर ‘Coming Soon लिखा है और कंपनी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी Battleground mobile India के पोस्टर लगे हुए है. कंपनी के यूट्यूब पेज और फेसबुक पेज के प्रोफाइल पिक्चर के रूप में नए पोस्टर Coming Soon के साथ देखा जा सकता है, लेकिन अभी भी ट्विटर पर कंपनी ने पुराना ही प्रोफाइल पिक्चर लगा रखा है.खुशखबरी: PUBG मोबाइल की भारत में वापसी! बेहद रोमांचक होगा नया खेल, एक क्लिक में जानिए सबकुछ ।। - Ujjwalprakash Latest Newsभारत में हो चुका है बैन

ज्ञात हो कि पिछले साल भारतीय इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के धारा 69A के तहत PUBG समेत कई चाइनीज ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था, जो अभी भी जारी है. PUBG को छोड़कर किसी अन्य ऐप ने भारत में अपनी दोबारा एंट्री के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किया. PUBG मोबाइल गेम की डेवलपर कंपनी Crafton और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत इस गेम को दोबारा भारत में लॉन्च करने के लिए हो चुकी है. इस गेम को दुबारा लॉन्च करने के लिए कंपनी को भारत सरकार द्वारा उठाये गए सारे कंसर्न पर ध्यान देना पड़ेगा.Pubg Addicted Mother Called Helpline To Seek Divorce From Husband To Unite With Gaming Partner - पबजी की आदी महिला पति से चाहती है तलाक, गेमिंग पार्टनर संग रहने की जताई इच्छा -
प्राइवेसी रहेगी सबसे बड़ी प्राथमिकता

Advertisement

कंपनी ने घोषणा की थी कि नया गेम स्पेशली भारत के लिए लॉन्च होगा, जिसमे कंपनी भारत सरकार द्वारा खड़े किये गए सारे सवालों को कवर करेगी. PUBG मोबाइल के री-लॉन्च ट्रेलर में यह दिखाया गया था कि कंपनी के लिए यूजर के डेटा और प्राइवेसी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी. हालाकि, अभी तक हमें इस Battle royale गेम के री-लॉन्च के बारे अनिश्चितित है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिल्ली के कल्याणपुरी में जारी है बुलडोजर का एक्शन, रोकने गए AAP विधायक कुलदीप हिरासत में

News Times 7

तालिबान का सरकार गठन के मौके पर भारत को किनारा कर पाकिस्तान, चीन, तुर्की समेत छह देशों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

News Times 7

2024 से पुराने जीमेल में नहीं कर पाएंगे एक्सेस ,गूगल बंद कर रहा है जीमेल का ये 10 साल पुराना फीचर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़