News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

लालू यादव के करीबी रहे RJD के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का शनिवार सुबह कोरोना से निधन

RJD के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का शनिवार सुबह कोरोना से निधन हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जेल प्रशासन के हवाले से इसे एक अफवाह बताया गया। शहाबुद्दीन हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। फिलहाल उनका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।Former RJD MP Mohammad Shahabuddin passes away at a hospital in Delhi where  he was under treatment for Covid-19 | RJD के पूर्व सांसद और बाहुबली  शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, तिहाड़20 अप्रैल को बिगड़ी थी हालत

दरअसल तिहाड़ जेल प्रशासन को बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा जब, 20 अप्रैल को उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। जिस तरह के उसके शरीर में लक्षण नजर आए, उसके मद्देनजर कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही शहाबुद्दीन को तुरंत तिहाड़ जेल के चिकित्सकों की निगरानी में दे दिया गया।Today Hearing Of Acid Case Of Shahabuddin - तेजाब कांडः आज हो जाएगा  शहाबुद्दीन का फैसला | Patrika Newsदो दिन पहले कोर्ट ने बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया था
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और जेल प्रशासन को दो दिन पहले ही शहाबुद्दीन का इलाज बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया था। जस्टिस प्रतिभा सिंह ने कहा था कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर उनकी सेहत का ख्याल रखें। इससे पहले शहाबुद्दीन की तरफ से कोर्ट में यह कहा गया था कि उनका इलाज ठीक तरीके से नहीं हो रहा है इसके साथ कोर्ट ने शहाबुद्दीन को दिन भर में दो बार घर बात करने की इजाजत भी दी थी।Ex RJD MP Shahabuddin seeking parole from Tihar jail DG on ground of  Fathers Death and Funerals - बिहार चुनाव से पहले बाहुबली शहाबुद्दीन ने  मांगी परोल, पिता के अंतिम संस्कार मेंउम्र कैद की सजा हुई है
शहाबुद्दीन पर करीब 30 से ज्यादा केस दर्ज थे। 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ लाने का आदेश दिया था। Bahubali Shahabuddin may come out on parole, permission sought to attend  father's funeral | पैरोल पर बाहर आ सकते हैं बाहुबली शहाबुद्दीन, पिता के  अंतिम संस्कार में आने की मांगी इजाजत -तिहाड़ से पहले वे बिहार की भागलपुर और सीवान की जेल में भी लंबे समय तक सजा काट चुके थे। 2018 में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए, लेकिन जमानत रद्द होने की वजह से उन्हें वापस जेल जाना पड़ा।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

दिनदहाड़े लूट गया बैंक ऑफ़ बड़ौदा ,बाइक सवार लुटेरों ने की 15 लाख रुपए की लूट

News Times 7

बिहार में शिक्षक भर्ती घोटाला आया सामने अवैध तरीके से नियुक्त 9 लोगों की जाएगी नौकरी,हो रही है जांच

News Times 7

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर हिम्मत है तो मेरे नाम का पेपर दिखाए, राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा.

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़