सेंट्रल दिल्ली के मॉडल बस्ती इलाके में एमसीडी की स्कूल में बच्ची को फेंकने वाली टीचर गीता देशवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत टीचर गीता देशवाल को गिरफ्तार किया है; और उनसे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने स्कूल का मुआयना किया और उन्होंने आरोप की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि बच्ची को टीचर ने लटकाया था; उसके बाद फेंका था. इसके साथ ही कुछ और लोगों पर हमला भी किया गया था.
इस मामले के बारे में डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान के अनुसार, टीचर इतनी हिंसक हो गई थी कि उन्होंने छात्र-छात्राओं को कमरे को बंद कर लिया था. बच्चों की बॉटल्स को तोड़ दी थी. बच्ची पर कैंची से हमला किया और फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिरा दिया था. हालांकि, बच्ची आउट ऑफ डेंजर है उसका इलाज चल रहा है.
श्वेता चौहान ने कहा, मैं यहां पर आई थी देखने के लिए कि क्या हुआ. सीक्वेंस क्या रहा था. हम लीगल एक्शन ले रहे हैं बच्ची को फेंका गया है और आरोपी टीचर इस बात को एडमिट भी कर रही है. जिस वक्त घटना हो रही थी उसे रोकने में कुछ लोगों को चोटें भी आई थीं. टीचर की क्या स्थिति है इसको लेकर डॉक्टर ही बता सकते हैं; मैं नहीं बता पाऊंगी.
बता दें कि दिल्ली के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल से एक टीचर ने एक छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया था. छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, एमसीडी स्कूल की दो महिला शिक्षकों ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा; फिर पहली मंजिल से फेंक दिया था. घटना में बच्ची के सिर में चोट आई, जिसका इलाज हिंदूराव अस्पताल में किया गया.