News Times 7
अध्यात्मब्रे़किंग न्यूज़

कुंभनगरी में मेष संक्रांति व बैसाखी पर्व का शाही स्नान आज

कुंभनगरी में बुधवार को मेष संक्रांति पर शाही स्नान व बैसाखी का पर्व स्नान है। ऐसे में देर रात 12 बजे से सुबह सात बजे तक श्रद्धालु हरकी पैड़ी पर स्नान कर सके। इसके साथ ही सुबह सात बजे हरकी पैड़ी को संतों के लिए खाली कराया गया। कुंभ मेला 2021: तीसरा शाही स्नान आज हरिद्वार में – महाकुंभ 2021: तीसरा स्नान  आज, सात बजे के बाद हरकी पैड़ी पर केवल संत लगाए जाने वाला डुबकी | My Blog

बैशाखी के शुभ मुहूर्त पर हरकी पैड़ी में शाही स्नान शुरू होने से पहले मेलाधिकारी दीपक रावत और पुलिस–प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने गंगा मां की पूजा अर्चना की और पवित्र जल का आचमन किया।

सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा के संत स्नान के लिए पहुंचे

Advertisement

मेलाधिकारी ने मां गंगा से शाही स्नान के शांतिपूर्वक व निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की। उसके बाद सबसे पहले हरकी पैड़ी पर निरंजनी अखाड़ा के संत स्नान के लिए पहुंचे।हरिद्वार में आज तीसरा शाही स्नान, सात बजे के बाद हरकी पैड़ी पर संत लगाएंगे  डुबकी | The third royal bath in Haridwar today, after seven o'clock, the  saints will take a
बैरागी अखाड़ा के शाही जुलूस में कम होगी वाहनों की संख्या 
सोमवती अमावस्या के शाही स्नान के दौरान बैरागी अखाड़ों के संतों के साथ ही उनके अनुयायियों की संख्या भी काफी थी। इसके चलते स्नान में देरी हो गई थी। साथ ही वाहनों की संख्या भी ज्यादा थी। ऐसे में बुधवार को होने वाले स्नान के दौरान बैरागी संतों का शाही जुलूस छोटा होगा। साथ ही वापसी के मार्ग में भी आंशिक बदलाव किया गया है। Kumbh Mela 2021: Coronavirus Spread In Kumbh, 1899 Infected Found In Five  Days - महाकुंभ में कोरोना: पांच दिन में मिले 1899 संक्रमित, मेला प्रशासन ने  भी कोविड नियमों का पालन कराने

सोमवार केे हुए शाही स्नान के दौरान बैरागी संतों के साथ ही उनके अनुयायियों की संख्या भी शाही जुलूस में बहुत ज्यादा थी। इसके चलते बैरागी संतों का स्नान देर से हुआ और श्रीपंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े के संतों को स्नान में देरी हो गई थी। इसके चलते संत शंकराचार्य चौक पर धरने पर बैठ गए थे। बाद में मेला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर स्नान के लिए भेजा। इसको लेकर मंगलवार के बैरागी अखाड़ों के संतों के साथ मेला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई है।Haridwar Mahakumbh Archives - News Nukkad

बैठक में कहा गया कि शाही जुलूस के दौरान इस बार वाहनों की संख्या कम रहेगी। जुलूस में शामिल लोगों के अखाड़ों की ओर से पास जारी किए जाएंगे। जिन लोगों पर पास नहीं मिलेगा उन्हें पुलिसकर्मी जुलूस से बाहर निकाल देंगे। साथ ही जुलूस में चार पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जो जुलूस की जानकारी देंगे। इसके बाद के पीछे आने वाले गृहस्थों को हरकी पैड़ी के पास वाले घाटों पर स्नान कराया जाएगा। Kumbh Mela 2021: Third Shahi Snan Today In Haridwar - महाकुंभ 2021: तीसरा शाही  स्नान आज, हरकी पैड़ी पर अब संत लगाएंगे डुबकी - Amar Ujala Hindi News Live
बिना निगेटिव रिपोर्ट बार्डर पर एंट्री नहीं : दीपक 
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 14 अप्रैल महाकुंभ 2021 का सबसे बड़ा दिन है। इसके लिए पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। स्नान के दौरान स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शाही स्नान के जुलूसों के दौरान कुछ असुविधाएं होती हैं, लेकिन इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। आम  श्रद्धालुओं के लिए हिल बाईपास शुरू किया गया है। जो 30 अप्रैल तक लगातार खुला रहेगा।Haridwar Mahakumbh 2021 Shahi Snan LIVE Updates Kumbh First Shahi Snan  Photos Timings Schedule Somvati Amavasya | Haridwar Mahakumbh 2021:  हरिद्वार में हर की पौड़ी पर शाही स्नान जारी, कोरोना नियमों की

Advertisement

शटल बस सेवा का लाभ श्रद्धालु उठा सकते हैं। मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार, मेलाधिकारी दीपक रावत व आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने शाही जुलूस निकलने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्ति को जुलूस में न घुसने देने, श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ 2021: तीसरा शाही स्नान आज, हरकी पैड़ी पर अब संत लगाएंगे डुबकी -

मेलाधिकारी दीपक रावत के अनुसार स्नान की तैयारियां पूरी हैं। कोविड एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का सख्ती से पालन कराया जाएगा। बॉर्डर पर बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं 12 अप्रैल के सोमवती अमावस्या के शाही स्नान पर श्रद्धालुओं के आंकड़ों के बाबत पुलिस से पार्किंगवार आंकड़े मांगे गए हैं जिससे सही श्रद्धालुओं का आंकलन हो सके। उन्होंने कहा कि कोर्ट में भी इसका जवाब देना है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कल से शुरू हो रहा है चैत नवरात्र, जानें कलश स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त, पूरी होगी मनोकामना

News Times 7

हरियाणा में गृह मंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज से लड़ने का दिया मंत्र .

News Times 7

छत्‍तीसगढ़ की 70 सीटों पर 70.60% हुआ मतदान तो, MP में 74.31% रहा,3 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्‍मत का होगा फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़