News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना के दूसरी लहर के बीच देश में पहली बार एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा नए संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते एक दिन में 1,52,879 लोग संक्रमित हुए हैं, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। देश में कुल 1,33,58,805 संक्रमित हो गए हैं। इस एक दिन में 839 लोगों की संक्रमण से मौत दर्ज की गई। इससे पहले पिछले वर्ष 16 अक्तूबर को एक दिन में 895 लोगों की मौत हुई थी। इनके अलावा, एक दिन में 90,584 मरीज स्वस्थ घोषित हुए। यह भी एक दिन में सबसे अधिक है।Corona virus in India: भारत में एक दिन में मिले 23,950 नए केस, मृतकों की  संख्या डेढ़ लाख के करीब - Corona virus in india decemeber new cases  recoveries deaths - Latest

फिलहाल ठीक होने की दर घटकर 90.44 फीसदी हो गई है। 10 राज्यों में एक दिन में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलहाल देश में सक्रिय दर 8.29 फीसदी है। पिछले एक दिन में 61,456 सक्रिय मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र एक करोड़ टीके के आंकडे़ को छूने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य में रविवार दोपहर तक लोगों को 1,00,38,421 खुराक दी जा चुकी है।Highest corona recovered patients in india: India Set New Record: कोरोना के  मामले में भारत का नया रेकॉर्ड, 18 अगस्त लाया अच्छी खबर - india set new  record in corona virus infection

पहली बार 11 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
हर दिन नए मामले बढ़ने से सक्रिय केस भी पहली बार 11,08,087 तक पहुंच चुके हैं। अभी तक देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज 18 सिंतबर 2020 को 10,17,754 थे। इसी के साथ ही देश में कोरोना की सक्रिय दर 8.29 फीसदी है। पिछले एक दिन में 61,456 सक्रिय मामले बढ़े हैं।Number of Infections crossed 6 million, 82170 new cases reported in last 24  hours

Advertisement

ड्रग्स इंस्पेक्टरों को इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के आदेश
यह इंजेक्शन बनाने वाली सभी घरेलू कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर्स के नाम डिस्प्ले करने की सलाह दी गई है। ड्रग्स इंस्पेक्टर और दूसरे अधिकारियों को भंडारण की जांच करने और कालाबाजारी रोकने के आदेश दिए गए हैं। डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स कंपनियों के साथ संपर्क में है, ताकि रेमडेसिविर के उत्पादन को बढ़ाया जा सके।Scientists From Singapore Developed A Unique Technique For Corona Test -  Singapore के वैज्ञानिकों ने बनाई अनोखी तकनीक, सांस के परीक्षण से पता चलेगा  कोरोना संक्रमण | Patrika News

अगस्त में मिल सकती है दो टीकों को मंजूरी
सब कुछ ठीक रहा तो जॉनसन और जॉनसन (बॉयो-ई) अगस्त तक उपलब्ध हो सकता है। जाइडस कैडिला भी अगस्त में तैयार हो सकती है। नोवावैक्स (सीरम) सितंबर तक और नजल वैक्सीन(भारत) अक्तूबर तक उपलब्ध हो सकती है। सरकार टीकों के निर्माण में तेजी लाने के लिए अनुंसधान, विकास और क्लीनिकल ट्रायल में बिना किसी कटौती के हरसंभव प्रयास कर रही है।Delhi Reports 1,063 New #COVID19 Cases - Coronavirus: दिल्‍ली में 24 घंटे  में 1,063 नए कोविड-19 के मामले | Patrika News

कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है टीका उत्सव: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा, टीका उत्सव कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है। 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से शुरू हुआ टीका उत्सव 14 अप्रैल बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा। इसमें व्यक्तिगत के साथ-साथ सामाजिक साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखना है। Corona Live Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 75,829 नए केस, 940  मरीजों की गई जान - JK News

Advertisement

यूपी: 500 से ज्यादा मामलों वाले जिलों में 30 तक नाइट कर्फ्यू, 12वीं तक स्कूल बंद
यूपी में जिन जिलों में 500 से ज्यादा मामले हैं, वहां अब नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा। फिलहाल 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश हैं। इसके अलावा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल भी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। साथ ही 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूल भी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके बाद समीक्षा करके आगे का फैसला लिया जाएगा। यूपी में बीते एक दिन में 15,353 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 71,241 हो गई है।

महाराष्ट्र में टीकाकरण एक करोड़ पार
महाराष्ट्र में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। एक करोड़ के आंकडे़ को छूने वाला वह पहला राज्य बन गया है। राज्य में रविवार दोपहर तक लोगों को 1,00,38,421 खुराक दी जा चुकी है। यहां 16 जनवरी से ही टीकाकरण की शुरुआत हो गई थी।Corona patient jumped from the third floor of the hospital

महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद लग सकता है लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोरोना टास्क फोर्स की बैठक की। टास्क फोर्स ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए 15 दिनों के सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है। हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कैबिनेट की बैठक के बाद लॉकडाउन के बारे में ठोस निर्णय लिया जाएगा।कोरोना का कहर जारी, देश में अबतक 100 से अधिक की मौत, 4000 पहुंचा केस का  आंकड़ा - coronavirus death toll in india maharashtra health ministry  lockdown - AajTak

Advertisement

टीके की कमी को देखते हुए केंद्र कर रहा उत्पादन बढ़ाने की तैयारी
कोरोना के बढ़ते मामलों और राज्यों से कोविड-19 के टीके की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार इसका उत्पादन कई गुना बढ़ाने की तैयारी कर रही है। सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष अक्तूबर तक भारत को पांच अन्य निर्माताओं से टीके मिलने की उम्मीद है। देश में इस समय कोविशील्ड और कोवाक्सिन टीके का निर्माण हो रहा है।

सूत्रों ने बताया कि अब हमें इस वर्ष की तीसरी तिमाही यानी सितंबर-अक्तूबर के अंत तक पांच और टीके मिलने की उम्मीद है। ये वैक्सीन हैं, स्पुतनिक-5(डॉ. रेड्डी के साथ मिलकर), जॉनसन एंड जॉनसन (बॉयोलॉजिकल ई के साथ), नोवावैक्स (सीरम इंडिया के साथ), जाइडस कैडिला और भारत बॉयोटेक इंट्रा नजल। देश में किसी भी वैक्सीन को अनुमति देने से पहले उससे सुरक्षा व प्रभाव को परखना सरकार की प्राथमिकता है। उसके बाद ही किसी वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग की अनुमति दी जाएगी।कोरोना से जीतनेवाले मरीजों की कमजोर हो रही याददाश्त!!! » नवप्रवाह.कॉम
कोरोना में तेजी के बीच शवों से पटे गुजरात के श्मशान
कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बीच गुजरात के श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए बड़ी तादाद में शवों को लाया जा रहा है। लंबी प्रतीक्षा के कारण लोगों को खुले मैदान में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। सूरत नगर निगम के कर्मचारियों ने रोशनी की व्यवस्था की है ताकि रात में भी शवों का दाह संस्कार किया जा सके।Endless queues & funerals, scared staff — Delhi's Covid crisis unravels in  chaos at crematoria

गुजरात के खासकर चार शहरों सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में लगातार शवों को लाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा शवों को स्थान देने के लिए श्मशानों की सीमा को बढ़ाया जा रहा है।  लोगों के तेजी से कोरोना के शिकार होने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली बार एक दिन में कोरोना के 49 मरीज 5 मई, 2020 को आए थे, जब कोरोना की पहली लहर चरम पर थी।Delhi Coronavirus Death News: Hours Of Waiting For Cremation In Cremation  Ground, No Place Left For Burial Of Dead Bodies In Cemetery - Delhi: श्मशान  घाटों में दाह संस्कार के लिए घंटों

Advertisement

नागपुर में रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कमी, गडकरी ने सन फॉर्मा से मांगे 10 हजार इंजेक्शन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कमी हो गई है। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दवा कंपनी सन फार्मा के प्रमुख को फोन करके उनसे नागपुर में रेमेडिसिवर के 10 हजार इंजेक्शन की व्यवस्था करने की अपील की है। कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में रेमेडिसिवर को महत्वपूर्ण एंटी वायरल माना जाता है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

देश के 13 जगहों पर हुई कोविशील्ड की डिलीवरी, जानें किस राज्य में वैक्सीन की कितनी डोज आज पहुंच रही

News Times 7

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को किया आग के हवाले ,हालत गंभीर

News Times 7

हॉट गर्ल्स प्रेग्नेंट बिपाशा बसु ने पहनी हील्स तो यूजर ने किया ट्रोल, पर क्यों?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़