News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बिना नाम लिए प्रियंका गांधी ने भाजपा पर बोला करारा हमला ,कहा- झूठे वादे करने वाले भ्रष्ट लोग आपको बेवकूफ नहीं बना पाएंगे

केरल के कोल्लम जिले के करुनागप्पल्ली में रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी जनता से भी रूबरू हुईं। उन्होंने कहा, ‘मैं देश के लोगों को दिखाना चाहती हूं कि आप लोग झूठे वादों के बहकावे में नहीं आएंगे। भ्रष्ट नेता और ऐसे लोग आपको बेवकूफ नहीं बना पाएंगे, जो आपके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं।’Congress Rally | PM मोदी के गढ़ गुजरात में गरजीं प्रियंका गांधी, पूछा- कहां हैं 15 लाख और 2 करोड़ नौकरी - Priyanka Gandhi
कई इलाकों में प्रियंका का रोड शो
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार (30 मार्च) को प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अलप्पुझा जिले के कयमकुलम में रोड शो किया और पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। कयमकुलम से कांग्रेस उम्मीदवार अरिता बाबू के साथ वाहन में सवार प्रियंका ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कई लोगों से हाथ भी मिलाया।तो क्या प्रियंका गांधी की भी हुई थी जासूसी? कांग्रेस के आरोप का बीजेपी ने दिया ये जवाब - Prabha Sakshi | DailyHunt
कौन हैं अरिता बाबू?
बता दें कि 26 साल की अरिता बाबू केरल विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला माकपा की मौजूदा विधायक यू प्रतिभा हरि और भाजपा उम्मीदवार प्रदीप लाल से होगा। इसके बाद प्रियंका गांधी ने करुनागपल्ली में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही, कोट्टरक्कारा तथा कोल्लम में रोड शो भी किया। लोगों से रूबरू होने के बाद वह पड़ोसी जिले तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो गईं जहां उन्होंने वेंजरामूडू में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही, तटीय स्थल पूनथुरा समेत विभिन्न स्थानों पर रोड शो किया। बता दें कि प्रियंका गांधी ने वलियाथुरा में भी एक जनसभा को संबोधित किया।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

नस्ले तबाह हो जाएंगे मगर शहर का नाम नहीं बदलेगा -ओवैसी

News Times 7

नाबालिग रेप पीड़िता पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला 26 सप्ताह बाद भी करा सकेगी गर्भपात

News Times 7

स्टटे बैंक खाताधारकों के लिए काम की खबर ,कल इस समय 3 घंटे के लिए बंद रहेंगी बैंक की ये सर्विसेस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़