News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

असम – ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 345 में से 60 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले ,90 उम्मीदवार करोड़पति

126 सीटों के लिए असम में तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 27 मार्च को 47 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस बीच एडीआर ने असम के वर्तमान उम्मीदवारों का लेखा-जोखा जारी किया है। एडीआर की इस रिपोर्ट में तीसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले सभी 337 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है, जो 40 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि असम में कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं और वे किस-किस राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं। साथ ही कितने उम्मीदवारों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। Assam Assembly Elections 2021: Adr Reports Bjp, Congress, Aiudf,agp  candidates With Criminal Cases And Crorepati Candidates - असम: दूसरे चरण  में कुल 37 उम्मीदवार दागी, इनमें सबसे ज्यादा भाजपा के 11 ...

90 करोड़पति उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 345 में से 60 (18 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं, नौ फीसदी यानी 45 (13 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा 90 उम्मीदवार (27 फीसदी) करोड़पति हैं। भाजपा के 20 में से पांच उम्मीदवार दागी हैं, कांग्रेस के 24 में से 14, AIUDF के 12 में पांच, AGP और असम जातीय परिषद में से क्रमशः एक-एक उम्मीदवार दागी हैं। वहीं, JD (U) के 19 में से दो , Boroland Peoples Fronts (BPF) के आठ में से दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बता दें कि असम विधानसभा चुनाव 2021 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.20 करोड़ रुपये है।Assam Assembly Elections 2021 Phase Iii: Adr Reports Bjp, Congress,  Aiudf,agp candidates With Criminal Cases And Crorepati Candidates - असम:  तीसरे चरण में 60 उम्मीदवार दागी, 90 करोड़पति, एक की कुल संपत्ति

भाजपा – 20 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.07 करोड़ रुपये
कांग्रेस- 24 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.92 करोड़ रुपये
असम जातीय परिषद – 22 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.58 करोड़ रुपये
AIUDF- 12 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.40 करोड़ रुपये
AGP- 13 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.90 करोड़ रुपये
SUCI(C)- आठ उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 16.75 लाख रुपये
एक की कुल संपत्ति 268 करोड़ से ज्यादा पश्चिम बंगाल: पहले चरण के 191 प्रत्याशियों में से 25 फ़ीसदी के ख़िलाफ़ आपराधिक  मामले: एडीआर राज्य के सबसे रईस उम्मीदवारों की बात करें तो इस लिस्ट में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल के मनोरजंन ब्रह्मा सबसे आगे हैं। गोसाईगांव जिले की कोकराझर पश्चिम सीट से उम्मीदवार मनोरजंन की कुल संपत्ति 268 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें चल संपत्ति 2,57,21,12,617  की और अचल संपत्ति 1,25,71,06,325 रुपये बताई गई है। दूसरे नंबर पर गुवाहाटी जिले की हजो सीट से असम जातीय परिषद के उम्मीदवार दुलु अहमद हैं। उनकी कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिसमें 5,49,24,690 की चल संपत्ति और 38,00,00,000 की अचल संपत्ति है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गुवाहाटी सदर के जालुकबरी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रोमेन चंद्रा हैं। उनकी कुल संपत्ति 31 करोड़ से ज्यादा है, जिसमें 4,50,13,727 की चल संपत्ति और 27,30,98,565 की अचल संपत्ति है। वहीं, इस लिस्ट में सबसे गरीब उम्मीदवार का भी जिक्र किया गया है। इस सूची में सबसे आगे बोनगेगांव (एससी) सीट से वोटर्स पार्टी इंटरनेश्नल के उम्मीदवार सबेन्द्र बासुमतारी हैं। उनकी कुल उनकी कुल संपत्ति 2500 से ज्यादा है, उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

फ्लिपकार्ट सेल में AC 55% के डिस्काउंट पर उपलब्ध ,जल्दी उठाए फायदा

News Times 7

रामलला के दर पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ,हनुमानगढ़ी मंदिर की पूजा-अर्चना, बोले- तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी जोड़ेंगे

News Times 7

कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल , बक्सर पर सस्पेंस बरकरार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़