News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पश्चिम बंगाल में भाजपा आलाकमान की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, शिखा मित्रा और तरुण साहा ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से किया साफ इंकार

भाजपा आलाकमान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टिकट डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता लगातार विरोध जाहिर कर रहे हैं। भाजपा ने गुरुवार को अपनी एक और लिस्ट जारी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव और अनदेखी की है। इसको लेकर मालदा, जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना सहित कई जगहों पर हिंसक विरोध-प्रदर्शन जैसे हालात हैं।Election dates in West Bengal Election dates in West Bengal Election dates  in West Bengal Election dates in West Bengal | पहले भाजपा मजबूत दिख रही थी;  लेकिन टिकट बंटवारे के बाद

भाजपा ने शिखा मित्रा को चौरंगी और तरुण साहा को काशीपुर बेलगछिया से टिकट दिया, लेकिन दोनों नेताओं ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया। भाजपा के लिए यह सेटबैक की तरह है। राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि एक महीना पहले भाजपा के पक्ष में जो माहौल था अब वैसी स्थिति नहीं है। इस तरह की घटनाओं से लगता है कि पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है।

टिकट डिस्ट्रिब्यूशन से कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है

Advertisement

पॉलिटिकल एनालिस्ट डॉ. पंकज रॉय कहते हैं कि एक महीने पहले भाजपा परसेप्शन की लड़ाई में आगे थी। लोग TMC सरकार से नाराज थे। भाजपा ने विकास और तुष्टीकरण का जो मुद्दा उठाया था उसे अच्छा-खासा समर्थन मिल रहा था, लेकिन टिकटों की घोषणा और स्थानीय नेताओं की अनदेखी से चीजें बदल गई हैं। टिकट डिस्ट्रिब्यूशन में पार्टी कैडर और पाला बदल कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं के बीच तालमेल बिठाया जाना चाहिए था, जो नहीं हो सका। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है। मुझे लगता है कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं को जमीनी हकीकत का जायजा लेना चाहिए।West Bengal election : बीजेपी की मुश्किलें, हिंदुत्व कार्ड के बजाय बंगाली  अस्मिता ...

BJP के पास उम्मीदवार ही नहीं हैं : मित्रा

भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार कर चुकीं शिखा मित्रा कहती हैं कि BJP ने अपना दिमाग खो दिया है, ऐसा लग रहा है कि BJP के पास पर्याप्त उम्मीदवार नहीं हैं। वहीं साहा ने साफ कहा है कि वह TMC के साथ हैं और उसी के साथ रहेंगे। इधर भाजपा के नेशनल यूथ लीडर सौरव सिकदर ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। सौरव दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता तपन सिकदर के भतीजे हैं।बंगाली अस्मिता का मुद्दा चुनाव में हावी है

Advertisement

भास्कर ने बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों का मूड जानने की कोशिश की। यहां के ज्यादातर लोग, हिंदी भाषी भाजपा नेताओं को पसंद नहीं करते हैं। पंकज रॉय कहते हैं कि अगर भाजपा बंगाली कल्चर और यहां की राजनीति को नहीं समझती है तो उसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसे बंगाली अस्मिता के मुद्दे पर TMC को कोई मौका नहीं देना चाहिए। भाजपा को पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन नेताओं से बात करनी चाहिए जो यहां तीन दशकों से ज्यादा वक्त से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।West Bengal news: West Bengal में TMC-BJP का सियासी घमासानः सांसदों से  हाथापाई, विशेषाधिकार हनन का केस करेंगे तेजस्वी सूर्या - tejasvi surya will  move breach of privilege motion ...

गुरुवार को भाजपा को सभी चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करनी थी, क्योंकि इसको लेकर 4 बजे सुबह से ही पार्टी के नेताओं की बैठक चल रही थी, लेकिन BJP ने 157 नामों का ही ऐलान किया। भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता कहते हैं कि TMC ने एक बार में ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट डिक्लेयर कर दी। उसने तो घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। हम भी चाहते तो ऐसा कर सकते थे, लेकिन नहीं कर पाए। इससे लोगों के बीच ये मैसेज गया है कि हम अपने उम्मीदवार भी तय नहीं कर पा रहे हैं।

चोट लगने के बाद दीदी व्हीलचेयर पर कैम्पेनिंग कर रही हैं। इससे कुछ लोगों में ममता के प्रति सहानुभूति है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने बंगाल के नेताओं से कहा है कि वे दीदी पर पर्सनल अटैक करने के बजाय भ्रष्टाचार और भाजपा के विकास के वादों पर फोकस करें।Bengal will work with Centre in Covid vaccination prog: CM

Advertisement

हिंदुत्व कार्ड कमजोर हो रहा

जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आ रही है, वैसे-वैसे भाजपा का हिंदुत्व कार्ड भी कमजोर पड़ता जा रहा है। भाजपा ने इस बार करीब 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इससे समीकरण बदल गया है। एक महीना पहले तक जिस ध्रुवीकरण की बात हो रही थी, उस पर अब ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

अवैध घुसपैठ, सीमा पार तस्करी और भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े मुद्दों पर गृह मंत्री,अमित शाह ने की ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के साथ बैठक

News Times 7

PPE किट घोटाले का मुद्दा सांसद संजय ने CBI जांच की मांग की

News Times 7

रिया चक्रवर्ती की टीशर्ट पर लिखे शब्द- Photo हो रही है वायरल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़