News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 47,009 संक्रमित

कोरोना की रफ्तार देश में लगातार तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 47,009 संक्रमित मिले। 21,206 ठीक हो गए, जबकि 213 की मौत हो गई। इस तरह एक दिन में ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 28,653 बढ़ गई। अकेले महाराष्ट्र में ही 30,535 संक्रमित मिले, जो राज्य में कोरोना के दौर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 सितंबर को 24,886 केस आए थे, तब यह सबसे ज्यादा थे।corona cases in up: uttar pradesh me coronavirus, उत्तर प्रदेश में कोरोना  वायरस - Navbharat Times

देश में अब तक 1.16 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.11 करोड़ ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.60 लाख ने जान गंवाई है। अब 3 लाख 31 हजार 671 मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

अपडेट्स

Advertisement
  • छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी को अगले आदेश तक बंद रखने की घोषणा की है। राज्य के मंत्री रविंद्र चौबे ने इसकी पुष्टि की है।
  • लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए शनिवार को AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।coronavirus cases in uttar pradesh । Coronavirus: Uttar Pradesh से सामने आए  11 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 72 हुई - India TV Hindi News
  • हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी को कुंभ मेले में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए चिट्‌ठी लिखी है। हाईलेवल सेंट्रल टीम के कुंभ दौरे के बाद जताई गई चिंता के बाद उन्होंने यह चिट्‌ठी लिखी है।
  • भूषण ने कहा है कि सेंट्रल टीम की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 से 20 तीर्थयात्री और 10 से 20 स्थानीय लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं। इसके बावजूद भी हरिद्वार में टेस्टिंग का आंकड़ा संतोषजनक नहीं है। ऐसे में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।Coronavirus India, Maharashtra: COVID-19 Positive Deputy Municipal  Commissioner Of Mumbai Dies

रोज सबसे ज्यादा केस वाले 11 राज्यों का हाल…
1. महाराष्ट्र: देश के किसी राज्य में पहली बार 30 हजार से ज्यादा मरीज मिले

यहां रविवार को 30,535 लोग कोरोना संक्रमित मिले। यह कोरोना की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 मार्च को सबसे ज्यादा 25,833 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यहां पिछले 24 घंटे में 11,314 मरीज ठीक हुए और 99 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 24.79 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 22.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53,399 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 2.10 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।Uttar Pradesh constantly increasing recovery rate 4677 new corona virus  infected cases found

2. पंजाब: लगातार पांचवें दिन 2 हजार से ज्यादा केस
यहां रविवार को 2,644 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,331 मरीज ठीक हुए और 44 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,324 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 18,257 मरीजों का इलाज चल रहा है।

3. केरल: नए संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हुए
यहां रविवार को 1,875 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 2,251 मरीज ठीक हुए और 13 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 11.04 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.74 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,496 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 24,619 मरीजों का इलाज चल रहा है।कोरोना की रफ्तार ने फिर बढ़ाई चिंता, देश में बीते 24 घंटे में सामने आए  17,407 नए मामले, 89 मरीजों की मौत

Advertisement

4. कर्नाटक: एक्टिव केस 13 हजार के पार
यहां रविवार को 1,715 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 1,048 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 9.70 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 9.44 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,434 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 13,493 मरीजों का इलाज चल रहा है।

5. गुजरात: लगातार दूसरे दिन 1500 से ज्यादा केस
यहां रविवार को 1,580 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 989 मरीज ठीक हुए और 7 की मौत हो गई। राज्य में 4 महीने बाद एक दिन में इतने संक्रमित हुए हैं। इससे पहले पिछले साल 29 नवंबर को 1564 मरीज मिले थे। राज्य में अब तक 2.87 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.75 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,450 मरीजों की मौत हो गई। 7,321 का इलाज चल रहा है।UP sees 145 per cent spike in COVID-19 cases in July after tests ramped up-  The New Indian Express

6. मध्यप्रदेश: बीते दिन 1300 से ज्यादा केस आए
यहां रविवार को 1,322 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 663 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.75 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.63 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,906 मरीजों की मौत हो गई। 8,000 का इलाज चल रहा है।

Advertisement

7. छत्तीसगढ़: लगातार चौथे दिन हजार से ज्यादा केस मिले
यहां रविवार को 1,000 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 241 मरीज ठीक हुए और 10 की मौत हो गई। यहां लगातार चौथे दिन हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां अब तक 3.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3.11 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,950 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 8,442 मरीजों का इलाज चल रहा है।

8. तमिलनाडु: रिकवरी से करीब दोगुना केस आए
यहां रविवार को 1,289 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 668 मरीज ठीक हुए और 9 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 8.66 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 8.46 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,599 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 7,903 मरीजों का इलाज चल रहा है।IIM CAT 2020 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज

9. हरियाणा: एक्टिव केस 3 हजार के पार
यहां रविवार को 867 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 337 मरीज ठीक हुए और 5 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.79 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.71 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,098 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 5,355 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Advertisement

10. दिल्ली: 800 से ज्यादा नए मरीज मिले
यहां रविवार को 823 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 613 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.33 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,956 मरीजों की मौत हो गई। 3,618 का इलाज चल रहा है।COVID-19: India Records Highest Single-day Spike of Over 90,000 Cases,  Overtakes Brazil to Become Second Worst-hit Nation

11. राजस्थान: नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा
यहां रविवार को 476 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 199 मरीज ठीक हुए। इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में अब तक 3.25 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.19 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,798 मरीजों की मौत हो गई। 3,585 का इलाज चल रहा है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

बोले तेजस्वी – हम चाचा-भतीजा हैं, होती रहती है लड़ाई

News Times 7

लोकसभा चुनाव मे सोन‍िया और राहुल देंगे AAP को वोट जानिए कहां?

News Times 7

मेलबर्न मे टीम इंडिया ने रचा इतिहास ,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट मैच किए पूरे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़