News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

28 जून से शुरू अमरनाथ यात्रा में इस बार हो सकेगा 5 से अधिक यात्रियों का समूह पंजीकरण, यहां जानिये

28 जून से शुरू अमरनाथ यात्रा परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी. इसके लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 चयनित शाखाओं में एक अप्रैल से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बार अमरनाथ यात्री (Amarnath) सामान्‍य पंजीकरण के अलावा पांच से अधिक यात्रियों का समूह पंजीकरण भी करा सकेंगे. यह सुविधा यात्रा के दोनों मार्ग बालटाल और पहलगाम के लिए उपलब्‍ध होगी.Amarnath Yatra 2021 to Begin on June 28 Till August 22, Registration From  April 1; Shri Amarnath Shrine Board to Enable Live Telecast of Morning and  Evening Aarti

यात्रियों के समूह पंजीकरण के लिए प्रति यात्री फीस 200 रुपये तय की गई है. समूह पंजीकरण के लिए समूह के लीडर को अपने अन्य साथियों का ब्योरा देना होगा. 13 साल से कम और 75 साल से अधिक के लोग इस पंजीकरण के लिए अयोग्य होंगे. इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंजीकरण में प्राथमिकता दी जाएगी. समूह पंजीकरण के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी होगा. यह प्रमाणपत्र 15 मार्च के बाद से श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टरों और चिकित्सा केंद्रों से बनवाया जा सकेगाOn the Amarnath Yatra, Faith and State Go Hand-in-Hand
इसके साथ ही पोस्टल या डाक के जरिये से ब्योरा भेजने पर यात्रियों के कुछ अलग से शुल्‍क लिया जाएगा. इसके रेट तय हो गए हैं. इसमें अधिकतर 50 यात्री एक साथ समूह पंजीकरण करवा सकेंगे. पोस्टल शुल्क में 1 से 5 सदस्यों के लिए 50 रुपये, 6 से 10 के लिए 100 रुपये, 11 से 15 के लिए 150 रुपये, 16 से 20 के लिए 200 रुपये, 21 से 25 के लिए 250 और 26 से 30 के लिए 300 रुपये रखा गया है,पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ साधुओं ने ही यात्रा की थी जबकि 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से तीन दिन पहले, यानी दो अगस्त को आतंकवाद के खतरे के मद्देनजर यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

CBI और मीडिया फौरन क्लीनचिट दे देगी अगर आज रिया चक्रवर्ती BJP ज्वाइन कर ले तो -शुभम जयहिंद”

News Times 7

दिल्ली से लखनऊ जा रही हाईप्रोफाइल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह लगी आग

News Times 7

चार धाम यात्रा में उमड़ रही है श्रधालुओ की भीड़ ,यात्रियों की संख्या 4 लाख के करीब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़