News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पाकिस्तान में मस्जिद मे नमाज पढते वक्त हुआ आत्मघाती हमला मौके पर ही 27 की मौत

Peshawar Bomb Blast: पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 147 लोग घायल हो गये. समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी. डॉन अखबार की खबर के अनुसार करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस लाइंस क्षेत्र के समीप जब जोहर (दोपहर) की नमाज पढ़ी जा रही थी तब यह विस्फोट हुआ. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक उस दौरान अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार आत्मघाती हमले में अब तक 25 की मौत हो चुकी है और कई जख्मी हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि उनमें 13 की हालत गंभीर है. इलाके में आपातस्थिति की घोषणा कर दी गयी है और सभी मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. घटनास्थल को पूरी तरह से घेर लिया गया है.

मस्जिद के अंदर हमलावर ने खुद को उड़ाया
घटना आज यानी सोमवार को एक मस्जिद के भीतर हुई. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर नमाज के दौरान अग्रिम पंक्ति में था. इसी दौरान उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे नमाज अदा करने वाले दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और 90 घायलों को अस्पताल लाया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि 10 से अधिक घायलों की हालत गंभीर है. अस्पताल ने नागरिकों से पीड़ितों के लिए रक्तदान करने की अपील की है. विस्फोट के बाद मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद है. एंबुलेंस से घायलों को लगातार अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

Related posts

शरद पवार कांग्रेस ही नहीं उद्धव ठाकरे को दिया 41 सीटों का झटका

News Times 7

ऑटो इंडस्ट्री पर कोरोना का असर -हीरो अपनी सभी प्लांट और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 22 अप्रैल से 1 मई तक बंद कर दी

News Times 7

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम का बड़ा छापा मॉस्‍को से आ रहे यात्री के पास मिले 44 लाख के रत्न और मोती जब्‍त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़