News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

ममता बनर्जी का 5 किलोमीटर लंबा रोड शो, कहा घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार दोपहर व्हील चेयर पर करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। पार्टी के सीनियर नेताओं और समर्थकों की भीड़ के साथ उन्होंने दक्षिण कोलकाता के मेयो रोड पर गांधी मूर्ति से मार्च शुरू किया। 1 घंटे चले रोड शो के बाद ममता ने हजरा में रैली की।

उन्होंने कहा कि मुझे रोकने के लिए नाकाम कोशिशें की गईं। मैं TMC के लिए व्हील चेयर पर ही पूरे प्रदेश में प्रचार करूंगी। मैंने अपने जीवन में कई हमलों का सामना किया है, लेकिन कभी किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं किया। मैं कभी अपना सिर नहीं झुकाऊंगी। अपनी चोट के बारे में ममता ने कहा कि घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है।कोलकाता में व्हील चेयर पर रोड शो के बाद ममता बनर्जी ने क्या कहा?

TMC समर्थकों का नया नारा- भंग पाये खेला होबे!
10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन के बाद प्रचार करते वक्त ममता के बाएं पैर, सिर और सीने में चोट लगी थी। ममता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी थी कि मैं आज प्रचार के लिए न जाऊं, लेकिन मुझे लगा कि यह रैली करनी चाहिए। मेरी चोट की वजह से हम पहले ही कुछ दिन गंवा चुके हैं।CM Mamata Banerjee को पैदल रोड शो शुरू, कोलकाता की सड़क पर नजर आया जनसैलाब  - Bengal: CM Mamata Banerjee leads a massive roadshow - Bengal Assembly  Elections AajTak

Advertisement

ममता ने कहा कि वह रविवार की शाम को दुर्गापुर के लिए रवाना होंगी। वहां वे सोमवार को 2 रैलियां करेंगी। रैली के दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने नया नारा लगाया- भंग पाये खेला होबे! (टूटे पैर के साथ खेलेंगे

रोड शो से पहले ममता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, हम निडर होकर लड़ेंगे। अब भी मुझे काफी दर्द हो रहा है, लेकिन मैं लोगों का दर्द ज्यादा महसूस कर रही हूं। हमने अपनी जमीन की इस लड़ाई में बहुत नुकसान उठाया है। हम और भी बहुत तकलीफ झेलनी पड़ेगी, लेकिन हम फिर भी लड़ेंगे। हम डरपोक लोगों के सामने कभी नहीं झुकेंगे।Mamta's Road Show Today In Bolpur Of Birbhoom - Mamta Banerjee Road show:  बीरभूम के बोलपुर में में आज ममता का रोड शो | Patrika News

Advertisement

शुक्रवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं ममता
ममता बनर्जी नंदीग्राम में बुधवार शाम को घायल हो गई थीं। उन्हें पैर में चोट लगी है। ममता को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। चोट लगने के बाद होने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम है। इस बीच, TMC ने एक बार फिर अपने चुनावी घोषणा-पत्र का ऐलान टाल दिया है। अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।बंगाल: व्हीलचेयर पर बैठ चुनावी रण में उतरी CM बनर्जी- किया 5 KM लंबा रोड शो

लगातार रैलियां करेंगी ममता
सूत्रों के मुताबिक, ममता 15 मार्च से लगातार चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगी। वे 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार,UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,  1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान की राजनीती में उलटफेर जारी ,तीनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार ,कल शाम चार बजे होगा शपथ ग्रहण

News Times 7

मुजफ्फरनगर के किसान महापंचायत पर दर्द छलका वरुण गांधी का ,बोले-वे हमारे ही खून,उनका दर्द समझें

News Times 7

खैनी खाते मिलने पर अब मास्‍टर साहब होंगे सस्‍पेंड, नितीश सरकार ने सुनाया फरमान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़