News Times 7
अर्थव्यवस्था

Hero MotoCorp की Xpulse 200T बाइक BS6 इंजन के साथ लॉन्च

Hero MotoCorp ने अपडेटेड Xplus 200T बाइक BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक की कीमत 1.13 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस बाइक को मैट शील्ड गोल्ड, स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।Tour On: Hero MotorCorp To Launch Xpulse 200 And Xpulse 200T On May 1

इंजन और पावर
इस बाइक में कंपनी ने 199.6cc, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कू्ल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.1bhp पावर और 16.15Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 276mm अपफ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।Hero Xpulse 200t Bs6 Launched In India Hero Xpulse 200t Bs6 Specifications Hero  Xpulse 200t Bs6 Price In India Hero Bikes New Launch 2021 Bs6 Price - Hero  Xpulse 200t Bs6 भारत

इस बाइक में अडवांस्ड फ्यूल इंजेक्शन और XSens टेक्नॉलजी से लैस है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम के लिए टेलेस्कोपिक और 10 स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट फ्रंट और रियर में दिए दिए गए हैं।BS6 Hero XPulse 200, XPulse 200T And Xtreme 200S Announced

Advertisement

इसके अलावा बाइक में फुल LED हेडलैम्प, ड्यूल पर्पज टायर्स, ब्लूटूथ इनेबल्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और LCD इंस्ट्रुमेंट पैनल दिया गया है। बाइक के साथ कंपनी रैली किट भी दे रही है जिसकी कीमत 38,000 रुपये है। इसमें मैक्सिस ऑफ रोड टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हैंडलबार राइजर्स, टॉल सीट, बिगर फुटरेस्ट, ज्यादा बड़े स्प्रॉकेट और अजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार,UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,  1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सरकार के घर में डांका – नासिक के टक्साल से गायब हुए 5 लाख रुपये

News Times 7

अधूरे मानक और बिना मूलभूत सुविधाओं के चल रहे कोचिंग सेंटर पर लगेगा ताला ,न लगाने पर वसूला जाएगा मोटा जुर्माना

News Times 7

Price Hike: नए साल पर ग्राहकों को मंहगी गैस का झटका, 25 रुपये महंगी हुई सिलेंडर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़