News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबर

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज, 24 घंटे में 25,154 नए मरीज

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.,कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 25,154 नए मरीज मिले हैं। 16,519 संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि 159 की मौत हुई है। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 8,477 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचकर 2 लाख 7 हजार 499 हो गया है। यह 11 फरवरी को 1 लाख 33 हजार 79 पर पहुंचा था। 17 सितंबर को आए कोरोना पीक (10.17 लाख) के बाद यह सबसे कम था।कोरोना की 'डरावनी' रफ्तार! देश में संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार, 24  घंटे में 82170 नए केस, 1039 की गई जान

देश में अब तक 1.13 करोड़ संक्रमित
देश में अब तक 1.13 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.09 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.58 लाख की मौत हुई है, जबकि 2.07 लाख का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।Dhanbad Corona News Update: 24 से धनबाद रेलवे स्टेशन के दोनों छोर पर होगी  कोरोना जांच, बाहर से आने वाले लोगों में संक्रमण की आशंका ज्यादा - Railway  Enquiry

कोरोना अपडेट्स

Advertisement

मध्यप्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार या सोमवार से भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीटिंग के दौरान यह बात कही।
हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के 27 दिन बाद एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि डॉक्टर सोलन टाउन के रीजनल हॉस्पिटल में तैनात हैं।Coronavirus Latest Updates: Sample Positivity Rate Reduced In Agra - आगरा  के लिए राहत की खबर, दिसंबर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, स्वस्थ होने की  दर बढ़ी - Amar Ujala Hindi
बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने शनिवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र और राज्य सरकार से अपील करती हूं कि गरीबों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाए।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। बाकी दिनों में रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। जलगांव में 15 मार्च तक कर्फ्यू लगाया गया है। इनके अलावा नासिक में आंशिक लॉकडाउन और नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

DGCA ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नया सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि हवाई यात्रा के दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। चेहरे से मास्क उतारने वालों को फ्लाइट से उतारा भी जा सकता है।Mizoram becomes coronavirus-free with recovery of lone patient | खुशखबरी:  गोवा के बाद अब यह राज्य भी हुआ कोरोना संक्रमण से मुक्त, एकमात्र मरीज हुआ  ठीक | Hindi News, देश
6 राज्यों के हाल
1. महाराष्ट्र
यहां शनिवार को 15,602 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 7,467 मरीज ठीक हुए और 88 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 22.97 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.25 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,811 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

2. केरल
यहां शनिवार को 2,035 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,256 मरीज ठीक हुए और 12 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.89 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.53 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,382 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 30,937 मरीजों का इलाज चल रहा है।देश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के पार -  corona virus 20 lakh covid 19 positive case india recovery rate - AajTak

Advertisement

3. मध्यप्रदेश
यहां शनिवार को 675 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 496 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.67 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.59 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,885 मरीजों की मौत हो गई। 4,512 का इलाज चल रहा है।

4. गुजरात
यहां शनिवार को 775 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 579 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.77 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.68 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,422 मरीजों की मौत हो गई। 4,200 का इलाज चल रहा है।bihar covid-19 update 3416 new coronavirus positive found in bihar today  number of covid 19 infected is 68148 : बिहार में कोरोना के 3416 नये पॉजिटिव  मिले - संक्रमितों की संख्या 68148 हुई - Navbharat Times

5. राजस्थान
यहां शुक्रवार को 201 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 114 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 3.22 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.17 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,789 मरीजों की मौत हो गई। 2,329 का इलाज चल रहा है।

Advertisement

6. दिल्ली
यहां शनिवार को 419 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 302 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.43 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.30 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,939 मरीजों की मौत हो गई। 2,207 का इलाज चल रहा है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

मौसम विभाग की चेतावनी अगले 5 दिनों तक हो सकती है भारी बारिश ,जाने कहां और किस प्रदेश में होगी

News Times 7

राज्यसभा से विदाई के आज आखिरी दिन गुलाम नबी आजाद हुए भावुक पीएम मोदी भी उनके विदाई स्पीच से भावुक नजर आए

News Times 7

शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर किसान आंदोलन पर होगी बात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़