देर शाम भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत चुनावी राज्यों की कोर टीम भाजपा केंद्रीय कार्यालय पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में पश्चिम बंगाल और असम में 6 अप्रैल को तीसरे फेज के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। इस दौरान केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल हो सकती है।
इससे पहले भाजपा कोर ग्रुप की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास हुई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी हिमंत बिस्वा सरमा, बंगाल के नेता मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी भी नड्डा के आवास पर मौजूद थे।
6 अप्रैल को यहां होने हैं चुनाव
6 अप्रैल को असम में विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण और पश्चिम बंगाल में तीसरा चरण होगा। इसी दिन केरल की सभी 140 सीटों, तमिलनाडु की 234 सीटों, पुडुचेरी की 30 सीटों पर वोटिंग होगी। असम में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव में 40 सीटों पर मतदान होगा। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में से 31 पर तीसरे चरण के मतदान होंगे।4 मार्च को हुई थी चुनाव समिति की बैठक
इससे पहले 3 मार्च को भाजपा के बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। इसके बाद 4 मार्च को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग हुई। इसमें बंगाल और असम के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ था।
बंगाल चुनाव के लिए 56 उम्मीदवारों की सूची की थी जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए ने 6 मार्च को भाजपा ने पहले और दूसरे फेज की 60 में से 56 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया था। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया था कि बाघमुंडी सीट सहयोगी दल आजसू के लिए छोड़ी गई है। नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खिलाफ भाजपा ने कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी को उतारा है।
27 मार्च से चुनाव, 2 को काउंटिंग
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी की 824 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन राज्यों में चुनाव 27 मार्च से चुनाव शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेंगे। वोटों की गिनती 2 मई को होगी। इन राज्यों में 18.68 करोड़ वोटर 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।