News Times 7
कोरोना

जनता सुविधानुसार 24×7 कोरोना का टीका लगवा सकती है. निजी और सरकारी- दोनों ही अस्पतालों में

अब जनता सुविधानुसार 24×7 कोरोना का टीका लगवा सकती है. इसकी घोषणा खुद स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने की है. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है कि ‘सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है. देश के नागरिक अब 24×7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं. PM देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं. समय की ये सुविधा अब सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों पर लागू होगी.’India Coronavirus LIVE Updates in Hindi: Coronavirus LIVE updates of India  Covid 19 report of 03 March 2021 - Coronavirus India LIVE Updates:  वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कदम, जनता अपनी

स्वास्थ्य मंत्री दैनिक भास्कर की उस रिपोर्ट पर जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि अब लोग प्राइवेट अस्पतालों में कभी भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. हालांकि, वैक्सीनेशन ड्राइव को देख रही सरकार की साइट CoWIN और इसके ऐप से निजी और सरकारी अस्पताल दोनों ही जुड़े हुए हैं, ऐसे में यहां भी टाइम शेड्यूल की कोई बंदिश नहीं रहेगी.Get A Covid Vaccine Jab 24x7 At Your Convenience - Good Health

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि ‘CoWIN पोर्टल पर 9 से 5 का कोई वैक्सीनेशन सिस्टम नहीं है. इसपर अस्पतालों के पास जबतक वो चाहे वैक्सीनेट करने का विकल्प होता है. वो रात 8 बजे तक भी वैक्सीनेट कर सकते हैं. उन्हें अपनी क्षमता और शेड्यूल वगैरह को लेकर राज्य सरकार से बातचीत करनी होगी.’

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि ‘हम इसके लिए अलग-अलग वक्त निर्धारित नहीं करना चाहते थे. यह कभी भी हो सकता है, सुबह, दोपहर. अस्पताल की क्षमता पर निर्भर करता है. हमें अहम जानकारी मिली थी कि अस्पतालों में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है. हम सिस्टम में बदलाव ला रहे हैं ताकि वैक्सीनेशन की जगहों पर भीड़ न हो.’India Coronavirus LIVE Updates in Hindi: Coronavirus LIVE updates of India  Covid 19 report of 03 March 2021 - Coronavirus India LIVE Updates:  वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए कदम, जनता अपनी

बता दें कि देश में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. पहले चरण में लाखों हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी गई थी. 1 मार्च से वैक्सीनेशन ड्राइव का दूसरा चरण शुरू हुआ है. इस चरण में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 से ऊपर की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

केंद्र सरकार और कोरोना के वैक्सिंग बनाने वाली कंपनियों को हाईकोर्ट की फटकार जनिया क्या कहा हाईकोर्ट ने…

News Times 7

कोरोना जांच में आगे निकला बिहार, 1 लाख से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग; संक्रमण के मामले बढ़कर 94,459 हुए

News Times 7

उत्तर कोरिया में 20 दिन में 20 लाख लोगों को आया बुखार,भारत में 24 घंटों में कोरोना के 2,323 नए मामले ने बधाई चिंता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़