कोरोना मामलों को देखते हुए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एलजी ने की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब दिल्ली के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।एलजी ने जानकारी दी कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। यही वजह है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहां से आने वालों यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।यह तय किया गया है कि बड़ी संख्या में टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेसिंग होगी। इसी के साथ बड़ी आबादी का टीकाकरण करने की भी योजना है, खासतौर से गरीब, वंचितों और उन लोगों की जिनके पास डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं है।वहीं राजधानी दिल्ली में दो दिन से कोरोना के 800 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को 823 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जो इस साल सर्वाधिक है। बढ़ते मामलों के साथ संक्रमण दर भी बढ़कर 1.03 फीसदी हो गई। इस दिन 01 मरीज की मौत हुई। 613 रोगियों को छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,984 हो गईं। इनमें से 6,33,410 स्वस्थ हो चुके। रिकवरी दर करीब 98 फीसदी है। अब तक 10956 लोगों की मौत हो चुकी। कोरोना से मृत्युदर 1.69 फीसदी। अस्पतालों में 892 मरीज भर्ती हैं। पांच दिन से प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में 10 और होम आइसोलेशन में 1893 रोगियों का इलाज किया जा रहा है।
रविवार को 79,714 जांच हुईं। इनमें 1.03 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। कुल जांच में आरटीपीसीआर तरीके से 51,043 और रैपिड एंटीजन से 28,671 टेस्ट हुए। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 766 हो गई है। पिछले 24 घण्टे में 52 हॉटस्पॉट बढ़े हैं।
ऐसे बढ़ रहे मामले
दिन मरीज
21 मार्च- 823
20 – 813
18 – 607
17 – 536
16 – 425
15 – 368
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com