News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की होगी रैंडम कोरोना टेस्टिंग

कोरोना मामलों को देखते हुए आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एलजी ने की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि अब दिल्ली के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।दिल्ली में बढ़ते कोरोना पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी  रैंडम टेस्टिंग | Random corona testing airport and railway station in Delhi  - Hindi Oneindiaएलजी ने जानकारी दी कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। यही वजह है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं, वहां से आने वालों यात्रियों की रैंडम कोरोना टेस्टिंग होगी।यह तय किया गया है कि बड़ी संख्या में टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेसिंग होगी। इसी के साथ बड़ी आबादी का टीकाकरण करने की भी योजना है, खासतौर से गरीब, वंचितों और उन लोगों की जिनके पास डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं है।UP Chief Secretary Issues Direction A Head Of Corona Virus | UP: कोरोना के  बढ़ते मामलों को देखते हुये मुख्य सचिव ने जारी किये दिशा-निर्देश, रेलवे  स्टेशन-एयरपोर्ट पर हो ...वहीं राजधानी दिल्ली में दो दिन से कोरोना के 800 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को 823 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जो इस साल सर्वाधिक है। बढ़ते मामलों के साथ संक्रमण दर भी बढ़कर 1.03 फीसदी हो गई। इस दिन 01 मरीज की मौत हुई। 613 रोगियों को छुट्टी दी गई। Delhi : एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर आने वालों की होगी रैंडम कोरोना  टेस्टिंग | #Khabarस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,47,984 हो गईं। इनमें से 6,33,410 स्वस्थ हो चुके। रिकवरी दर करीब 98 फीसदी है। अब तक 10956 लोगों की मौत हो चुकी। कोरोना से मृत्युदर 1.69 फीसदी। अस्पतालों में 892 मरीज भर्ती हैं। पांच दिन से प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में 10 और होम आइसोलेशन में 1893 रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

रविवार को 79,714 जांच हुईं। इनमें 1.03 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। कुल जांच में आरटीपीसीआर तरीके से 51,043 और रैपिड एंटीजन से 28,671 टेस्ट हुए। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 766 हो गई है। पिछले 24 घण्टे में 52 हॉटस्पॉट बढ़े हैं।Diwali 2020 : दिल्‍ली-NCR से आ रहे हैं तो एंट्री प्‍वाइंट पर होगी Corona  जांच, हेल्‍थ टीमें तैनात | Zee Business Hindi

ऐसे बढ़ रहे मामले
दिन          मरीज
21 मार्च-     823
20 –           813
18 –           607
17 –           536
16 –           425
15 –           368

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

दिल्लीः कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पार्टी नेताओं का तांता, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग

News Times 7

हो गई घोषणा इस तारीख को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

News Times 7

एक इंटरव्यू मे अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बताया गद्दार, जानिए फिर क्या हुआ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़