News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

खुशखबरी- 3 साल पर टीचर्स के ट्रांसफर… वेटनेरी डॉक्टरों के लिए डिप्लोमा कोर्स… योगी कैबिनेट की बैठक में इन 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में 27 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. लोकभावन में हुई इस बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग में अध्यापकों के ट्रांसफर की पालिसी को मंजूरी दे दी गई. अब इसके तहत 3 साल पर अध्यापकों का ट्रांसफर हो सकेगा. अभी तक ट्रांसफर के लिए तय सीमा 5 साल की थी. इसके अलावा प्रदेश में पशु चिकित्सकों की कमी को देखते हुए डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली

इसके अलावा आज हुई कैबिनेट बैठक में सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट रूल्स 1961 में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली. इसके तहत कोई सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट के बाद यदि अपने किसी नॉमिनी, वारिस को नहीं छोड़ता है तो उसकी ग्रेच्युटी का पैसा सरकार को समाहित होता था, लेकिन अब नए नीति के तहत इसमें बदलाव किये जाने प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. अब यदि कोई व्यक्ति सक्षम न्यायालय से इस प्रकार की परिस्थितियों में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र कर प्रस्तुत करता है तो उसे यह पैसा दे दिया जाएगा.

 

Advertisement

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

•मध्य गंगा नहर परियोजना के द्वितीय चरण पुनरीक्षण प्रस्ताव को मंजूरी संभल अमरोहा मुरादाबाद के 1850 ग्राम लाभान्वित होंगे

•ललितपुर में भौरट बांध परियोजना के द्वितीय पुनरीक्षित प्रस्ताव को मंजूरी

Advertisement

•केन बेतवा लिंक परियोजना हेतु प्रस्ताव को स्वीकृति, बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा

•प्रदेश में पशु चिकित्सको की कमी को पूरी करने के लिए पशुपालन पाठ्यक्रम हेतु डिप्लोमा,सर्टिफिकेट कोर्स हेतु नीति तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी.

•शीरा नीति- उत्तरप्रदेश शीरा नीति 2024-25 के प्रस्ताव को मंजूरी,1 नवम्बर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 के शीरा वर्ष हेतु शीरा रिजर्वेशन को मंजूरी,19% शीरा रिजर्वेशन स्वीकृति

Advertisement

•उत्तरप्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग हेतु नियमावली उत्तरप्रदेश सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानांतरण नियमावली 2024 को मंजूरी, महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती के 5 वर्ष को घटाकर 3 वर्ष किया गया.

•उत्तरप्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2019 में संशोधन को मंजूरी,अन्य प्रदेशों के शिक्षण संस्थाओं को प्रदेश में स्थापित होने का अवसर

•लखनऊ में अंग्रेज़ी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर स्थापना हेतु तहसील सरोजिनी नगर में चकरौली परगना बिजनौर में 2.3239 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित कर उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव को मंजूरी

Advertisement

FDI नीति में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी.

•उत्तरप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति 2020 के अंतर्गत 300 करोड़ के निवेश के प्रोत्साहन प्रस्ताव को मंजूरी

•जनपद बागपत में अंतराष्ट्रीय योग एवं आरोग्य केंद्र स्थापना हेतु प्रस्ताव को मंजूरी,बागपत तहसील के ग्राम हरियाखेवा में 1.069 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को निशुल्क हस्तांतरण को मंजूरी

Advertisement

•प्रदेश के हेरिटेज इमारतों को संरक्षित करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा डेवलप करने के प्रस्ताव को मंजूरी

Advertisement

Related posts

Pew रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में दावा- 2020 में भारत में 7.5 करोड़ गरीब बढ़ गए ,मध्यमवर्गीय लोगों की संख्या में 3.2 करोड़ की भी हुई गिरावट

News Times 7

UP News: समाजवादी पार्टी कई MLA हाउस अरेस्ट, दफ्तर के बाहर जारी है पुलिस का पहरा, जानें क्या है मामला

News Times 7

कोरोना वैक्सीन की नीति को लेकर केंद्र से राहुल का सवाल ,वैक्सीन निशुल्क तो प्राइवेट अस्पताल क्यों ले रहे हैं कीमत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़