News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के रामगढ़ उपचुनाव मे काटें की टक्कर, भाजपा राजद के साथ पीके की भी दावेदारी ने चुनाव को बनाया दिलचस्प

कैमूर: जिले की रामगढ़ विधानसभा हाईप्रोफाइल सीट है, क्योंकि यहां से 6 बार के विधायक रहे जगदानंद सिंह ने अपने पुत्र अजीत कुमार सिंह को राजद का उम्मीदवार बनाया है, लेकिन भाजपा और बसपा मैदान में पहले से ही है. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की उपस्थिति से रामगढ़ का मुकाबला और रोमांचक हो गया है.

 

दरअसल, रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है. जगदानंद सिंह ने अपने पुत्र अजीत सिंह को मैदान में उतारा है. मुकाबले में भाजपा की ओर से उनकी ही जाति के अशोक सिंह मैदान में हैं, तो प्रशांत किशोर ने कुशवाहा जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है. बहुजन ने यादव उम्मीदवार को मैदान में उतारकर मुकाबले को चतुष्कोणीय बना दिया है.

Advertisement

 

जगदानंद सिंह ने किए कई विकास के कार्य

बता दें कि रामगढ़ विधानसभा सीट जगदानंद सिंह के नाम से जाना जाता है और जगदानंद सिंह ने रामगढ़ में कई विकास के कार्य किए. जगदानंद सिंह रामगढ़ विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे. 2020 के चुनाव में जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह चुनाव जीते. हालांकि, मतों का अंतर काफी कम था. 2015 का चुनाव अगर छोड़ दें, तो रामगढ़ सीट पर जगदानंद सिंह परिवार का कब्जा रहा है. 2015 के चुनाव में भाजपा के अशोक सिंह विधायक बने थे.

Advertisement

रामगढ़ विधानसभा सीट हॉट सीट बन चुकी है. तमाम राजनीतिक दल जोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की मौजूदगी ने लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. प्रशांत किशोर ने कुशवाहा जाति के उम्मीदवार सुशील कुशवाहा को मैदान में उतारा है. बहुजन समाज पार्टी की ओर से अंबिका यादव के भतीजे पिंटू यादव मैदान में हैं, तो भाजपा ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह भी मुकाबला के लिए तैयार हैं. अशोक सिंह और अजीत सिंह दोनों राजपूत जाति से आते हैं

इस सीट पर कुल वोटर 2.70 लाख हैं. जिसमे कि पुरुष वोटर 1.41 लाख (52.36%) और महिला वोटर 1.27 लाख (47.26%) हैं, जबकि ट्रांसजेंडर वोटरः 2 (0.001%) हैं. अनुसूचित जाति की आबादी 65000-23% है.

 

Advertisement

इस प्रकार है जातिगत समीकरण

जातिगत समीकरण की अगर बात कर लें, तो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक आबादी राजपूत वोटर की है. राजपूत वोटर की संख्या 59543 -21% है. भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों की नजर राजपूत मतदाताओं पर है. दूसरे स्थान पर मुस्लिम मतदाता है, जिनकी संख्या 23761-8.5% है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Bank Holidays: मई में पूरे 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां लिस्ट देखकर चेक कर लें कब-कब रहेंगी छुट्टियां

News Times 7

कोरोना के नए रूप से महाराष्ट्र सरकार अलर्ट ,लगेगा नाइट कर्फ्यू ,अन्य राज्यभी अलर्ट मोड पर

News Times 7

तीन दिनों में शुगर लेवल कम करने के घरेलू उपाय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़