News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

मार्च से सामान्य हो जाएंगे रेलवे सफर, 1 मार्च से कई मार्गों पर चलेंगे लोकल ट्रेने

कोरोना काल से बंद ट्रेनों की वजह से हो रहे यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक मार्च से मथुरा-गाजियाबाद, हाथरस-दिल्ली जंक्शन व अलीगढ़-नई दिल्ली के बीच अनारक्षित मेल /एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही रेलवे ने मोबाइल एप पर अनारक्षित टिकटों की बुकिंग भी शुरू करने का निर्णय लिया है। All regular train services cancelled till August 12: Railways decides against resuming normal operat- The New Indian Express

अनारक्षित ट्रेन संख्या 04419/04420 मथुरा-गाजियाबाद-मथुरा के बीच एक मार्च से चलेगी। ट्रेन संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 5:45 बजे चलेगी व उसी दिन सुबह 10:05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी में 04420 गाजियाबाद-मथुरा अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू गाजियाबाद से शाम 4:05 बजे चलेगी व रात के 8:40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भूतेश्वर, वृंदावन रोड, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावटी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, दिल्ली सदर बाजार, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली शाहदरा जंक्शन, विवेक विहार और साहिबाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04417/04418 हाथरस-दिल्ली जंक्शन-हाथरस के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04417 हाथरस-दिल्ली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू 1 मार्च से प्रतिदिन हाथरस से सुबह 6:10 बजे चलेगी और इसी दिन सुबह 10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 04418 दिल्ली जंक्शन-हाथरस अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू दिल्ली जंक्शन से शाम 5:55 बजे चलेगी व रात 9:20 बजे हाथरस पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला , वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार, दिल्ली शाहदरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।Bilaspur - Katni MEMU/68747 News - Railway Enquiry

Advertisement

एक अन्य अनारक्षित ट्रेन 04415/04414 अलीगढ़-नई दिल्ली-अलीगढ़ के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 04415 अलीगढ़-नई दिल्ली अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू अलीगढ़ से सुबह 6:20 बजे चलेगी व सुबह 9:25 बजे नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। वापसी  में 04414 नई दिल्ली जंक्शन-अलीगढ़ अनारक्षित मेल एक्सप्रेस दैनिक ईएमयू नई दिल्ली जंक्शन से शाम 6:20 बजे चलेगी व रात के 9:10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोडाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज व शिवाजी ब्रिज, स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।शहडोल बिलासपुर मेमू का अनूपपुर में हुआ भव्य स्वागत -

इसके अलावा रेलवे ने एक मार्च से ट्रेन संख्या 04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल 1 मार्च से व 2 मार्च से  ट्रेन संख्या 04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस चलाने का भी निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04101/.04102 प्रयागराज संगम-कानपुर प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल 26 फरवरी से 30 अप्रैल के बीच चलाने का निर्णय लिया है। मार्ग में यह ट्रेन उन्नाव, बीघापुर, रघुराज सिंह, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊँचाहार, गढी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लाल गोपालगंज, फाफामऊ और प्रयाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने कही ऐसी बातें जो सारे विपक्ष को चौंकाया ,जानिए क्या कहा ममता बनर्जी ने?

News Times 7

पंजाब का सियासी पारा गरम करने जालंधर पहुंचे सीएम केजरीवाल,सीएम चन्नी पर साधा निशाना

News Times 7

सरकारी बीमा कंपनियों को भी प्राइवेट करने की तैयारी, केंद्र ने की कानून में बदलाव की प्रक्रिया सुरु जानिये पूरी खबर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़