News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा, दंगा, कोरोना और विपक्ष के वार के बाद भी निभाये अपने वादें

16 फरवरी साल 2020 को 70 में 62 सीटें जीतकर इतिहास बनाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्होंने दिल्ली में दूसरी बार ऐसा इतिहास रचा था , जिन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके लाखों की फौज के भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए थे,  चुनाव में अपने काम की बदौलत लोकप्रियता की मामलों में नंबर वन की बादशाहत कायम रखने वाले अरविंद केजरीवाल ने 70 साल पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी दिल्ली से साफ कर दिया,  दिग्गजों के आगे केजरीवाल जबरदस्त वापसी करते हुए 16 फरवरी 2020 को एक नई कामयाबी अपने नाम दर्ज कराएं,  इस कामयाबी के बाद दिल्ली पर मुसीबतों का पहाड़ भी टूटा कोरोना महामारी दिल्ली के दंगे ने केजरीवाल के मुसीबतें तो जरूर बढ़ाएं , Image result for केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा पर रावण सा धैर्य रखने वाले अरविंद केजरीवाल टूटे नहीं बल्कि दिल्ली की जनता का समर्थन उनका आत्मविश्वास और साथियों के भरोसे दिल्ली को देश की नंबर वन राजधानी के रूप में विकसित करने का दृढ़ संकल्प को पूरा कर रहे हैं, बीच-बीच में विपक्ष का भी वार खूब झेला, लेकिन दृढ़ निश्चय और विश्वास ने कभी अरविंद केजरीवाल को टूटने नहीं दिया, विश्व की नंबर वन राजधानी बनाने का वादा जो अरविंद केजरीवाल ने किया वह दिल्ली की जनता देखने लगी है स्वास्थ्य हो शिक्षा हो बिजली हो पानी हो या कोरोना के बीच अस्थाई अस्पताल कोरोना वरियर्स का सम्मान में एक करोड़ की सम्मान राशि,Image result for केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा टैक्सी ड्राइवर के खाने-पीने और बैंक के अकाउंट में ₹5000 की सहायता राशि जैसे बहुत सारे कार्यों को कर केजरीवाल ने एक शानदार इतिहास बनाया है

बिजली-  सस्ती बिजली का वादा करके सत्ता में आई केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 400 यूनिट तक बिजली के दाम 50% घटाने का ऐलान किया इसके बाद 200 यूनिट तक बिजली बिल जीरो करने की घोषणा भी की आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 1 साल में 73 .54 परसेंट घरों में बिजली का बिल हीरो आया है यानी कुल 5198533 उपभोक्ताओं 3823232 उपभोक्ताओं का बिजली का बिल 0 आया!Image result for केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा

पानी –  बिजली की तरह मुफ्त पानी भी दिल्ली का एक बड़ा मुद्दा बना रहा, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 20000 लीटर पानी हर महीने हर घर को मुफ्त देने की योजना दी है ,पिछले 1 साल में 24 .70 लाख उपभोक्ता मे से 13.66लाख उपभोक्ताओं का बिल 0 आया है!

Advertisement

प्लाजमा थेरेपी  -कोरोना के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच देशभर में दिल्ली ने सबसे ज्यादा प्लाजमा थेरेपी के ट्रायल शुरू किए थे शुरुआत में ट्रायल के सकारात्मक परिणाम सामने आए, जिसके बाद देश भर में प्लाज्मा का ट्रायल किया गया था जिसमें दिल्ली अव्वल रहा और केजरीवाल के किए गए ट्रायल सफल रहे !

प्लाज्मा बैंक – 2 जुलाई 2020 को दिल्ली के इंस्टीट्यूट आफ लिवर एंड बिलिअरी साइंसेज में देश का पहला प्लाज्मा बैंक खोला गया दिल्ली में अब तक 4929 मरीजों को प्लाज्मा दिया जा चुका है!Image result for केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा

होम आइसोलेशन – कोरोना के मरीज बढ़ रहे थे ऐसे में अस्पताल में बेड की किल्लत से निपटने के लिए दिल्ली में होम आइसोलेशन  दी ,इसके तहत कम लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीजों को उनके ही घर में रहकर इलाज करवाने की सुविधा दी गई इन मरीजों को एक मेडिकल टीम कॉल के माध्यम से मॉनिटरिंग करती थी अब तक दिल्ली में 312425 मरीज को आइसोलेशन से ठीक हो चुके हैं

Advertisement

अस्थाई अस्पताल-  मरीजों के लिए बेड की किल्लत को दूर करने के लिए बैंक्वेट हॉल में अस्थाई अस्पताल की शुरुआत की गई दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कई कोरोना अस्पताल बनाए गए इनमें से मुख्य कामनवेल्थ गेम विलेज और राधा स्वामी आश्रम में बनाया गया था !

कोरोना वरियर्स का सम्मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस दौरान किसी भी व्यक्ति के जान जाने पर उसके परिवार को सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया दिल्ली सरकार अब तक 9 कोरोना वरियर्स के परिवार को ₹1करोड़ की सम्मान राशि दे चुकी है इसमें डॉक्टर से लेकर टेक्निकल स्टाफ और सफाई कर्मी भी शामिल हैं !Image result for केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा

ऑटो टैक्सी ड्राइवर मजदूर को राहत राशि-  कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तो सबसे ज्यादा आर्थिक चोट रोज कमा कर जीवन यापन करने वाले लोगों को हुए,ऐसे में दिल्ली सरकार ने सहायता राशि का ऐलान किया अब तक 156875 ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों के बैंक अकाउंट में ₹5000 की सहायता राशि दी गई तो वही 43943 रोजी कमाने वाले मजदूरों के खाते में ₹10000 की जमा राशि कराई गईImage result for केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल आज पूरा

Advertisement

मुफ्त खाना और राशन की व्यवस्था – कोरोना लॉकडाउन में आर्थिक तंगी का शिकार हुए लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए मुफ्त राशन किट बांटने से लेकर लंच और डिनर की व्यवस्था की गई थी!

मजदूरों के ठहरने के लिए स्कूल का इंतजाम – लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन लगातार जारी रहा तो वही मजदूरों के ठहरने के लिए दिल्ली की सरकार ने स्कूलों में भोजन बिस्तर दवाई तक के सारे इंतजाम किए थे !

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोचीन विश्वविद्यालय में शनिवार को भगदड़ में चार छात्रों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

News Times 7

बिहार विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी का खेला खत्म , चिराग के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह नीतीश कुमार के साथ

News Times 7

आल इंडिया थियेटर कौंसिल A.I.T.C एवं आरा रंगमंच द्वारा शोक सभा का हुआ आयोजन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़