News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

नीतीश के कैबिनेट में करोड़पति मंत्रियों का जखीरा 17 में से 15 करोड़पति आइए जानते हैं सबसे अधिक संपति वाले मंत्री

बिहार में नीतीश कुमार के सरकार बनने के 84 दिनों बाद जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और नए सदस्यों को शामिल किया गया तो इनकी चल अचल संपत्ति का भी जायजा हुआ, आज हम अपने विश्लेषण में आपको नीतीश मंत्रिमंडल के 17 मंत्रियों में से 15 के बारे में बताएंगे जो करोड़पति हैं चल अचल संपत्ति मिलाकर यह नेता करोड़ों में खेल रहे हैं,Image result for नीतीश के कैबिनेट में करोड़पति मंत्रियों का जखीरा 17 में से 15 करोड़पति नीतीश मंत्रिमंडल में भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू सर्वाधिक 14 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के साथ अमीर नेता हैं, जो कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. इसके अलावा मो. जमा खान के पास सबसे कम 30 लाख रुपये की संपत्ति है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष इन लोगों ने अपना संपत्तियों का ब्यौरा दाखिल किया था. उसे मुताबिक, नीतीश के 17 में से 15 मंत्रियों के पास 1 से 14 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. नीरज कुमार बबलू (14 करोड़) के अलावा संजय झा के पास आठ करोड़, सम्राट चौधरी के पास 7 करोड़ और भोरे (सु) विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील कुमार के पास छह करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.Image result for नीतीश के कैबिनेट में करोड़पति मंत्रियों का जखीरा 17 में से 15 करोड़पति

वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के पास 3.92 करोड़ की संपत्ति ( 22,78,145 रुपये की चल व 3,70,00,000 रुपये की अचल) है. इसके अलावा आलोक रंजन के पास 4.15 करोड़, प्रमोद कुमार के पास 3.83 करोड़, सुमित कुमार सिंह के पास 3.68 करोड़, श्रवण कुमार के पास 2.39 करोड़, लेसी सिंह के पास 2.53 करोड़, मदन सहनी के पास 2.02 करोड़, सुभाष सिंह के पास 2.17 करोड़, नितिन नवीन के पास 1.74 करोड़, नारायण प्रसाद के पास 1.76 करोड़ और जनक राम के पास 1.06 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. जबकि जयंत राज के पास 61 लाख 67 हजार 889 रुपये और मो. जमा खान के पास 30 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है

Advertisement

.बता दें कि मंगलवार को भाजपा के 9 और जेडीयू के आठ नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन को उद्योग मंत्री और श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. वहीं, जेडीयू नेता मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग, प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग और विधि, संजय कुमार झा को जल संसाधन तथा सूचना एवं जन संपर्क, लेसी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और सम्राट चौधरी को पंचायती राज मंत्री बनाया गया है. सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार सिंह को पर्यावरण मंत्री, सुभाष सिंह को सहकारिता मंत्री, नितिन नवीन को पथ निर्माण मंत्री जबकि सुमित कुमार सिंह को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय सौंपा गया है. जबकि बिहार के पूर्व डीजी सुनील कुमार को मद्य निषेध जबकि नारायण प्रसाद को पर्यटन, जयंत राज को ग्रामीण कार्य, आलोक रंजन को कला संस्कृति, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण और जनक राम को खान एवं भूतत्व मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.Image result for नीतीश के कैबिनेट में करोड़पति मंत्रियों का जखीरा 17 में से 15 करोड़पति

भाजपा के कोटे से 17 मंत्री तो…
नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी के मंत्रियों की संख्या 16 हो गई तो जेडीयू कि मंत्रियों की संख्या 12 रह गई. नीतीश कुमार मंत्रियों की संख्या के लिहाज से छोटे भाई की भूमिका में आ गए हैं. इसके लिए संविधान के नियम भी आड़े आ गए हैं, जिसके मुताबिक सदन में कुल सदस्य के संख्या के लिहाज से 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं. इस वक्त बिहार में कुल 243 विधायक है और इसका 15 प्रतिशत 36 होता है. यानी हर साढ़े तीन विधायक पर एक मंत्री बन सकता है. इस लिहाज से देखे तो बीजेपी के हिस्से में लगभग 22 और जेडीयू कोटे में 14 आते हैं. फिलहाल बीजेपी के कोटे से 16 और एक वीआईपी समेत 17 मंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

इस कंपनी ने किया दावा कहा – 70 KM माइलेज वाली बाइक, डेली यूज के लिए है सबसे बेस्ट, 20 साल से खरीद रहे हैं लोग

News Times 7

Newdelhi -पांच राज्यों के बज गए चुनावी बिगुल जानिए कब कहाँ -कहाँ है चुनाव

News Times 7

लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने मार्च 2023 तक हटाएगी सभी डीजल बसें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़