स्वदेशी को बढ़ावा देने की पहल केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में शुरू की हुई है व्यापार हो या संस्कृति हर एक जगह स्वदेशी निर्मित होनी चाहिए इसकी पूरी पहल सरकार के द्वारा की जा रही है अब सोशल मीडिया में भी सरकार के दखल अंदाजी पूरी तरीके से आ गई है सरकार स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए और विदेशी व्हाट्सएप को किनारे करने के लिए स्वदेशी मैसेजिंग एप्स लांच कर दी हुई है दरअसल आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से जारी संदेश ऐप्स को बढ़ावा देने की बात की गई है और आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी भी की गई है
संदेश ऐप का परीक्षण चल रहा है, पिछले साल 2020 में केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने ये घोषणा की थी कि जल्द ही हम वाट्सएप की टक्कर का ऐप लाएंगे। जो अब दिख भी रहा है। आधिकारिक वेबसाइट GIMS.gov.in पर जाकर इस ऐप के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
जब आप Gims.gov.in पर जाएंगे तो संदेश ऐप के बारे में जानकारी मिलेगी, कैसे साइन इन होगा, प्राइवेसी पॉलिसी और ओटीपी से संबधित जानकारी आपको मिल जाएगी। इस सरकारी चैटिंग ऐप को गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम कहा जाएगा। सरकार जल्द ही आम नागरिकों को इस ऐप को उपलब्ध कराने जा रही है।
अभी फिलहाल कुछ अधिकारी ही यूज कर सकते हैं, वहीं रिपोट्स के मुताबिक संदेश ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही प्लैटफॉर्म्स के लिए लाया जाएगा। दूसरे ऐप की तरह ही होगा। लेकिन भारत में करोड़ों लोग वाट्सऐप उपयोग करते हैं। वो कैसे इस पर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।
हाल ही में वाट्सऐप प्राइवेसी को लेकर बैकफुट पर है। दुनियाभर में कंपनी को विरोध झेलना पड़ा है। इसीलिए भारत सरकार के लिए अच्छा है कि प्राइवेसी को मजबूत कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।
वहीं संदेश ऐप के लोगो की बात करें तो इसमें एक अशोक चक्र की आकृति बनी है। इसमें तीन रंग हैं। जो रंग तिरंगे में वहीं संदेश में देखने को मिल रहे हैं। इस ऐप को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर मैनेज करेगा जो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय के अंतर्गत आता है।