News Times 7
खेलटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/1 , आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

चेन्नई में हो रहे है पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत का स्कोर 39/1 रहा ,जहां गिल और पुजारा नॉट आउट रहे, कल का दिन अहम होगा जहां सिर्फ 1 दिन में भारत को 381 रन का स्कोर छूना होगा,भारत और इंग्लैंड के इस पहले टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड में दोनों का पहाड़ भारत के सामने खड़ा कर दिया हैImage result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का टारगेट दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 12 रन और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नॉटआउट हैं। जीत के लिए भारत को आखिरी दिन 381 रन बनाने होंगे। रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

टेस्ट के चौथे दिन 297 रन बने और 15 विकेट गिरे। इसमें भारत के 5 विकेट और इंग्लैंड के 10 विकेट शामिल हैं। इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। उन्होंने रॉरी बर्न्स, डॉमनिक सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आउट किया। उनके अलावा शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जबकि, टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

Advertisement

भारत को रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा
भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा। सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था।

भारत ने टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य 406 रन का हासिल किया है। टीम ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। भारत में चौथी पारी में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड 387 रन का है। टीम इंडिया ने ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 4 विकेट पर 387 रन बनाकर मैच जीता था।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

दूसरी पारी की पहली बॉल पर आउट हुए बर्न्स
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पारी की पहली ही बॉल पर बर्न्स का विकेट गंवाया। अश्विन ने उन्हें शून्य पर स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। वहीं, सिबली 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने शॉर्ट गली में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद डैनियल लॉरेंस भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 18 रन बनाकर इशांत के शिकार बने।

Advertisement

रूट और पोप के बीच 30 रन की पार्टनरशिप
स्टोक्स को अश्विन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। वे 7 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने LBW किया। नदीम ने ऑली पोप (28 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

रूट और पोप के बीच 30 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नदीम ने जोस बटलर को स्टंप कराया। वे 24 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आर्चर और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 178 रन पर समेट दिया।300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने इशांत
इशांत के टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे हो गए। वे ऐसा करने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने। इशांत, कपिल देव और जहीर खान के बाद 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज भी हैं।

गेंदबाज विकेट बॉलिंग स्टाइल
अनिल कुंबले 619 स्पिनर
कपिल देव 434 तेज गेंदबाज
हरभजन सिंह 417 स्पिनर
रविचंद्रन अश्विन 386 स्पिनर
जहीर खान 311 तेज गेंदबाज
इशांत शर्मा 300 तेज गेंदबाज

भारत ने दूसरी पारी में 2 रिव्यू बर्बाद किए
भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 2 रिव्यू बर्बाद किए। टीम ने पहला रिव्यू पारी के 7वें ओवर में लिया था। उस वक्त गेंदबाजी कर रहे अश्विन ने लॉरेंस के खिलाफ LBW की अपील की। जिसे फील्ड अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया। गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। टीवी अंपायर ने भी रिव्यू को रद्द कर दिया।

Advertisement

इसके बाद 22वें ओवर में बुमराह ने रूट के खिलाफ LBW की अपील की। इसे भी फील्ड अंपायर ने नकार दिया। रिव्यू में भी गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। टीवी अंपायर ने एकबार फिर रिव्यू रद्द कर दिया। इस तरह भारत ने दो DRS गंवा दिए। पहली पारी में भी भारत ने अपने तीनों रिव्यू बर्बाद किए थे।

अश्विन और सुंदर के बीच 80 रन की पार्टनरशिप
भारत ने आज पहली पारी में 6 विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 48 रन जोड़े ही थे कि अश्विन 31 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जैक लीच ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। सुंदर और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप हुई।​​​​ इसके बाद शाहबाज नदीम शून्य पर आउट हुए। उन्हें भी लीच ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। इशांत शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एंडरसन ने ऑली पोप के हाथों कैच कराया।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को स्टोक्स के हाथों कैच कराकर भारत की पारी को समेट दिया। वॉशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, लीच, एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को 2-2 विकेट मिले।

Advertisement

सुंदर की लगातार दूसरे टेस्ट में फिफ्टी
सुंदर ने लगातार दूसरे टेस्ट में फिफ्टी लगाई। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपने डेब्यू टेस्ट में 62 रन की पारी खेली थी। ​​यह सुंदर का भारत में पहला टेस्ट है। विदेशी जमीन और भारत में पहली पारी में 50+ रन स्कोर करने वाले वह भारत के 8वें खिलाड़ी हैं।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

देश और विदेश दोनों में अपनी पहली पारी में भारत के लिए 50+ करने वाले बल्लेबाज:

  • रूसी मोदी
  • सुरिंदर अमरनाथ
  • अरुण लाल
  • सौरव गांगुली
  • सुरेश रैना
  • हार्दिक पंड्या
  • मयंक अग्रवाल
  • वॉशिंगटन सुंदर

भारत को तीसरे दिन पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला
पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली (11 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद पंत और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला। भारत में पहली बार खेल रहे बेस ने भारतीय मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने रहाणे, कोहली, पुजारा और पंत के विकेट लिए।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

Advertisement

बुमराह-अश्विन ने 3-3 विकेट झटके
इससे पहले इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हो गई। बुमराह ने डॉम बेस (34 रन) और अश्विन ने एंडरसन (1 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। जैक लीच 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

दूसरा दिन रूट के नाम रहा, डबल सेंचुरी लगाई
टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लिश कैप्टन रूट के नाम रहा। वे 377 बॉल पर 218 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट ने ऑली पोप के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की। पोप 34, जोस बटलर 30 और जोफ्रा आर्चर शून्य पर आउट हुए।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

पहले दिन इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 3 विकेट गंवाए थे। ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। रॉरी बर्न्स 33 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। सिबली ने रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप की। यह 2013 के बाद भारत के खिलाफ भारत में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए।Image result for चेन्नई टेस्ट का चौथे दिन में भारत का स्कोर 39/ आखिरी 1 दिन में बनाने होंगे 381 रन

Advertisement

भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रॉरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली वालों की तरह पंजाब को मिलने जा रही यह बड़ी सुविधा

News Times 7

5 लाख 51हजार दियों से जगमगायी अयोध्या, भव्य दिपावली का आयोजन

News Times 7

भारतीय वायु सेना का किरन प्रशिक्षण विमान बृहस्पतिवार को हुआ दुर्घटनाग्रस्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़