News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली वालों की तरह पंजाब को मिलने जा रही यह बड़ी सुविधा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज पटियाला पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. इसके साथ ही उन्होंने पटियाला में लोगों को संबोधित भी किया. साथ ही उन्होंने माता कौशल्या अस्पताल के अपग्रेडेशन का नींव पत्थर भी रखा. इसके अलावा उन्होंने पंजाब के 14 सरकारी जिला अस्पतालों के अपग्रेडेशन की भी शुरुआत की.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली CM केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, ‘पंजाब में जल्द ही सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू होगी.’ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवंत मान सरकार एक और बड़ा काम करने जा रही है. अब आपको सरकारी काम कराने के लिए सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘हमने इस काम को दिल्ली में किया. आपको हमने दिल्ली में एक नंबर दिया 1076. आपको सरकारी दफ्तर में कोई काम है तो आपको तहसीलदार ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है. आप उस नंबर पर कॉल करो, आप बोले कि मुझे यह काम है, मुझे राशन कार्ड बनवाना है. बिजली कनेक्शन लेना है, जाति प्रमाण पत्र बनाना है. आपका सारा काम घर बैठे हो जाएगा.’

Advertisement

Delhi CM ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘आप जब इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको उधर से कहा जाएगा कि बताइए हम आपके घर कब आएं काम करने के लिए. आपको सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. सरकारी अफसर आएंगे आपके घर आपका काम करने के लिए. किसी दलाल के पास जाने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा केवल दिल्ली में थी अब यह पंजाब में भी शुरू होने जा रही है.

वहीं अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत हुई. पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में अब OT और ICU की सुविधा तैयार की जाएंगी. पंजाब के लोगों की इस खुशी में आज पंजाब CM के साथ मुझे भी शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी पर बोले बाबा रामदेव -पतंजलि कभी झूठा प्रचार नहीं करता, हमारे खिलाफ साजिश

News Times 7

दिल्ली के विधायकों की 11 साल बाद बढ़ेगी 66% सैलरी,

News Times 7

Gurmeet Ram Rahim: हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब, पूछा- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम किस आधार पर दी फरलो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़