News Times 7
आंदोलनब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पंचायतों का आदेश -हर घर से किसान आंदोलन में पहुंचे नही तो लगेगा 5हजार का जुर्माना

किसान आंदोलन मे गर्मी लाकर सरकार से बात मनवाने पर अडे आंदोलनकारियों ने खाप पंचायत के माध्यम से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के हर पंचायतों से अब किसानों को आंदोलन मे उतरने को कह रहे है,Kisan Andolan Latest News: Panchayats Will Impose Penalty On People Who Do  Not Go To Kisan Andolan In Punjab - पंजाब में पंचायतों का फरमान, हर घर से किसान  आंदोलन में पहुंचें ,

हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के बाद पंजाब की पंचायतें भी किसान आंदोलन को तेज करने में जुट गईं हैं। बठिंडा के गांव विर्क खुद के बाद कई और गांवों में पंचायतों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पास किए हैं। प्रस्ताव में हर घर से लोगों को आंदोलन में जाने का आह्वान किया गया है और जो नहीं जाएगा उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जुर्माना न देने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।Kisan Andolan Latest News: Panchayats Will Impose Penalty On People Who Do  Not Go To Kisan Andolan In Punjab - पंजाब में पंचायतों का फरमान, हर घर से किसान  आंदोलन में पहुंचें ,

फरीदकोट जिले के गांव पक्खी कलां व डोड की पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर गांव के लोगों को बारी-बारी से किसान आंदोलन में जाने का आह्वान किया है। गांव पक्खी कलां की पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर फैसला लिया है कि गांव से हर सप्ताह 18 लोग दिल्ली जाएंगे और जो दिल्ली नहीं जाएगा उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।पंजाब में खाप पंचायत ने सभी को किया आंदोलन में जाने को बाध्य, नही जाने वालो  क

Advertisement

जुर्माना न देने वाले का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसी तरह गांव डोड की पंचायत ने भी हर पांच दिन के भीतर 15 लोगों को भेजने का फैसला किया है और पंचायत का आदेश न मानने पर 1500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। पंचायत ने जुर्माना न भरने वाले लोगों को बहिष्कार की चेतावनी दी है।  उधर, फिरोजपुर के दिलाराम गांव में किसान नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिस पर सभी के हस्ताक्षर करवाए गए हैं।Kisan Andolan Latest News: Panchayats Will Impose Penalty On People Who Do  Not Go To Kisan Andolan In Punjab - पंजाब में पंचायतों का फरमान, हर घर से किसान  आंदोलन में पहुंचें ,

गांव के लोगों को किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली की सीमाओं पर जाना है। जिन किसानों के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली है, उनकी बारी कब आएगी, इस संबंध में पर्ची डाली गई। जो किसान अपनी बारी पर दिल्ली नहीं जाएगा, उसे पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, यदि जुर्माना नहीं अदा करेगा तो उसका गांव में बहिष्कार किया जाएगा। सभी ने इस पर सहमति जताई है। बठिंडा जिले के विर्क खुर्द, कराड़वाला व मानसा जिले के नंगलकला और बरनाला जिले के ढिलवां गांव के लोगों ने भी पंचायत के साथ मिलकर सहमति से एक प्रस्ताव पास किया है।Kisan Andolan Latest News: Panchayats Will Impose Penalty On People Who Do  Not Go To Kisan Andolan In Punjab - पंजाब में पंचायतों का फरमान, हर घर से किसान  आंदोलन में पहुंचे,

इसमें कहा गया कि अगर कोई किसान या उसका परिवार आंदोलन में न जाने के लिए बहानेबाजी करेगा तो उस पर 1500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। गांव विर्क खुर्द की सरपंच मनजीत कौर के बेटे जगजीत सिंह ने बताया कि 26 जनवरी के बाद कुछ चैनल अफवाह फैलाकर किसान आंदोलन को फेल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को पहले से भी ज्यादा मजबूत करने के लिए गांव के लोगों ने पंचायत से मिलकर आपसी सहमति से प्रस्ताव पास किया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान हिमाचल प्रदेश में सभी 68 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

News Times 7

अफगान में बनेगी तालिबानी सरकार ,मुल्ला बरादर को मिलेगी कमान

News Times 7

बगैर सीएम उम्मीदवार बंगाल में लड़ेगी भाजपा , परिणाम के बाद होगा उम्मीदवारी पर फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़