News Times 7
Otherअर्थव्यवस्थाबिजनेस

अब घूमते फिरते चार्ज होगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी जानिए शाओमी की नई तकनीक

इस खबर से जरूर आप चौकेंगे लेकिन यह सच है कि अब शाओमी ने एक ऐसी तकनीक निकाली है जिससे आप एक जगह खड़े होकर बैठ कर या मोबाइल को रखकर चार्ज नहीं करेंगे बल्कि और घूमते फिरते आपका स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज होते रहेगीआइए जानते हैं स्मार्टफोन से जुड़ी आठ अफवाहें जिन्हें लोग सच मानते हैं -  MahatmaPost

  • कई मीटर दूर से चार्ज होगा स्मार्टफोन, शाओमी ने पेश की एमआई एयर चार्ज तकनीक
  • कंपनी ने इस तकनीक का ट्रेडमार्क कराया, वियरेबल और स्मार्ट होम डिवाइस में भी जोड़ेगी तकनीक
  • शाओमी ने शुक्रवार को अपनी नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक ‘एमआई एयर चार्ज’ को पेश किया। इसकी खासियत यह है कि डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूजर को किसी केबल, पैड या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की मदद से कई मीटर दूरी से भी डिवाइस चार्ज किया जा सकेगा, भले ही बीच में कई सारी बाधाएं क्यों न हो। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर कोई सफाई नहीं दी है।

    इसके लिए कंपनी ने खास चार्जिंग पाइल बनाया
    एमआई एयर चार्ज तकनीक के लिए शाओमी ने एक चार्जिंग पाइल बनाया है जिसमें करीब 144 एंटीना लगे हैं। यह एंटीना मिलीमीटर-वाइड वेव ट्रांसमिट करते हैं। ये वेव उस स्मार्टफोन पर जाती हैं, जिसे बीमफॉर्मिंग के जरिए चार्ज करना होता है। चार्जिंग पाइल, स्मार्टफोन की लोकेशन का पता करने के लिए पांच अलग एंटीना का उपयोग करेगायदि नहीं चल रही आपके स्मार्टफोन की बैटरी तो इन फालतू के ऑप्शंस को कर दीजिए  डिसेबल ! - Brain Remind | DailyHunt

    Advertisement

    फिलहाल लॉन्च के बारे में कोई प्लान नहीं

    • कंपनी ने फिलहाल इस टेक्नोलॉजी को कॉन्सैप्ट के तौर पर पेश किया है। शाओमी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी इस साल इसे किसी भी प्रोडक्ट में नहीं दिया जाएगा। फिलहाल यह भी कंफर्म नहीं है कि नई वायरलेस चार्जिंग तकनीक के लिए कंपनी ने किसी रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए आवेदन दिया है या नहीं। अभी यह भी पुष्टि नहीं की गई है कि कंपनी ने तकनीक का हेल्थ रिक्स टेस्ट किया है या नहीं।
    • इसके लिए शाओमी अपना ट्रेडमार्क टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर रही है, इसलिए स्मार्टफोन को तकनीक के चार्ज करने के लिए बिल्ट-इन बीकन एंटीना और रिसीविंग एंटीना की जरूरत होगी। बीकन एंटीना फोन की लोकेशन प्रसारित करता है। रिसीविंग एंटीना चार्जिंग पाइल से मिलने वाली मिलीमीटर वेव को इलेक्ट्रिक एनर्जी में कन्वर्ट करता है।mx news center: September 2018

    फिलहाल एक बार में सिर्फ एक डिवाइस चार्ज होगा
    शुरुआती तौर पर तकनीक कई मीटर के दायरे में सिंगल डिवाइस को चार्ज करने के लिए 5 वॉट रिमोट चार्ज को सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट भी जोड़ेगी, जिससे एक से ज्यादा डिवाइस को 5 वॉट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल स्मार्टफोन के लिए इस नई तकनीक का शोकेस किया है, हालांकि भविष्य में इसे स्मार्टवॉच, ब्रेसलेट, स्पीकर, डेस्क लैंप समेत अन्य वियरेबल और स्मार्ट होम प्रोडक्ट में भी जोड़ा जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

आज से लगेगा आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका ,पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के बदले नियम

News Times 7

क्या कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ मॉडर्ना है असरदार, जानिए क्या है कंपनी का दावा…

News Times 7

पतंजलि को दान देने पर मिलेगी टैक्स में छूट, नोटिफिकेशन जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़