News Times 7
आंदोलनबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

ट्रैक्टर परेड में महासंग्राम किसानों ने बैरिकेड तोड़ लाल किला और इंडिया गेट की तरफ बढ़े

किसान आंदोलन पर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर जो ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था ,उसमें महासंग्राम होता हुआ नजर आ रहा है दरअसल गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसान इंडिया गेट से 4 किलोमीटर दूर हैं ,Tractor rally on Republic Day: Farmers Knock Down Police Barricades -  Farmers Tractor Rally LIVE Updates: दिल्ली में किसानों का बवाल, ITO पर  भयंकर लाठीचार्ज, ग्रीन लाइन मेट्रो की गई बंद |इससे पहले उन्हें पुलिस ने ने नोएडा मोड़ पर रोक लिया ,और आंसू गैस के गोले छोड़े किसानों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया, तब किसानों और पुलिस के बीच भारी झड़प हो गई दोनों ओर से डंडे और पथराव शुरू हो गया ,किसानों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की

पुलिस का दावा है कि किसानों ने पांडव नगर पुलिस पिकेट पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने यह दावा भी किया कि निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमले की कोशिश की।

किसानों ने पुलिस का दिया रूट तोड़ा
पुलिस ने किसानों से कहा था कि गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद 12 बजे से ट्रैक्टर मार्च निकालें। लेकिन, किसानों ने रिपब्लिक डे की परेड शुरू होने से पहले ही ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया। किसान बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ते गए और पुलिस ने जो रूट दिया अब उसे भी फॉलो नहीं कर रहे। पुलिस भी पीछे हट गई है।Punjab, India - National Kadm India News Punjab Breaking News

Advertisement

मुकरबा चौक के पास किसान जब तय रूट से हटकर ISBT की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर रोकने की कोशिश की। लेकिन, किसान बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। किसानों ने पुलिस की गाड़ी समेत DTC की कई बसों के शीशे भी तोड़ दिए।

  • सिंघु बॉर्डर से निकली ट्रैक्टर परेड के आगे घोड़ों पर निहंग फौज चल रही है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी आगे बढ़ रहे हैं।
  • रास्ते में लोग ट्रैक्टर परेड का स्वागत कर रहे हैं। स्वरूप नगर में लोगों ने किसानों पर फूल बरसाए। ये जगह सिंघु बॉर्डर के करीब 14 किमी आगे है। नांगलोई में लोग ढोल बजाते और नाचते हुए दिखे।Farmers Tractor Parade republic day live part of Farmers Protest against  agriculture laws
  • किसानों ने एक लाख ट्रैक्टर जुटने का दावा किया
    पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है। लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंच गए। किसानों ने दावा किया था कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर जुटेंगे।

    इस रूट्स पर पुलिस ने परेड की मंजूरी दी

    Advertisement
    • सिंघु बॉर्डर: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीयू, शाहाबाद डेयरी, बरवाला, पूथ खुर्द, कंझावला, टी पॉइंट, बवाना टी पाइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर, खरखोदा टोल प्लाजा।
    • टीकरी बॉर्डर: नांगलोई, बपरोला, नजफगढ़, फिरनी रोड, झरोडा बॉर्डर, रोहतक बाइपास (बहादुरगढ़), असोदा टोल प्लाजा।
    • गाजीपुर बॉर्डर: अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड, भोपुर, आईएमएस कॉलेज, लालकुआं, गाजीपुर बॉर्डर।
Advertisement

Related posts

अधिकारियों वाले बयान को लेकर नवनिर्वाचित विधायक अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, पढें खबर

News Times 7

कोरोना के बाद बढा ब्लैक फंगस का खतरा, जानिए सबसे ज्यादा कौन होगा प्रभावित

News Times 7

केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर बोले केजरीवाल – मैंने खुद पढ़ी केस की फाइल, पूरा मामला है फर्जी, कानून पर हमें पूरा भरोसा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़