News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

विरोधियों पर करारा प्रहार ,अभिषेक बनर्जी ने कहा -भ्रष्टाचार अगर साबित हुआ तो सबके सामने फांसी लगा लूंगा

पश्चिम बंगाल के टीएमसी में नंबर 2 के पोजीशन रखने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रविवार को अपने विरोधियों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि, विरोधी TMCके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, खुद को अपनी बातों में लाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मुझे भ्रष्टाचारी कहने वाले ,आज मैं सार्वजनिक रूप से कहता हूं कि अगर मुझ पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप सही साबित हो गया तो, मैं सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लूंगा अपने विरोधियों को सीधी चुनौती देते हुए अभिषेक बनर्जी ने जम के विरोधियों पर अपनी भड़ास निकाली,Mamata's lesser-known nephew may get Z+ security: Bengal's tax payers to  pay for the slap? - Politics News , Firstpost

डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने कुलताली विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवार के एक से अधिक सदस्यों के सक्रिय राजनीति में आने से रोकने के लिए विधेयक लेकर आते है तो अगले ही पल मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

उन्होंने कहा, ‘कैलाश विजयवर्गीय से लेकर शुभेन्दु अधिकारी तक, मुकुल रॉय से राजनाथ सिंह तक, आपके परिवार के अन्य सदस्य हैं जो भाजपा के अहम पदों पर काबिज हैं।’Ominous signs

Advertisement

बनर्जी ने कहा, ‘अगर आप सुनिश्चित करेंगे कि परिवार का एक ही सदस्य सक्रिय राजनीति में होगा, तब तृणमूल कांग्रेस पार्टी में अगले ही पल हमारे परिवार से केवल ममता बनर्जी होंगी। यह मेरा वादा है।’ भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें ‘लुटेरा’ कहने पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे अपने आरोपों को साबित कर देंगे तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी पर झूल जाएंगे।Crime of criticism in West Bengal - Frontline

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शनिवार को विक्टोरिया मेमोरियल में हुई घटना का संदर्भ देते हुए बनर्जी ने कहा कि ‘जय श्रीराम’ के नारे जानबूझकर कर ममता बनर्जी को भाषण देने से रोकने के लिए लगाए गए थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति में नारे लगाए जाने के बाद ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार कर दिया था। बनर्जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में उन्हें अपना बयान नहीं देने देना उन लोगों का भी अपमान है जिन्होंने उन्हें विधानसभा में चुनकर भेजा है।Will quit politics if charges are proved: Abhishek Banerjee dismisses  claims 2kg gold was seized from his wife's bag

तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘हमें गर्व है कि ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि सरकारी कार्यक्रम में अगर ऐसे नारों से नेताजी का अपमान किया जाएगा तो हम उसका विरोध करने के लिए खड़े होंगे। बंगाल विरोध करने के लिए खड़ा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप हजार बार मंदिर में, धार्मिक कार्यक्रम में, अपने घर में जय श्रीराम के नारे लगाए लेकिन इस तरह के सरकारी कार्यक्रम में नहीं, जिसे नेताजी जैसे नायक की याद में आयोजित किया गया था।’

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

नीतीश के कैबिनेट में करोड़पति मंत्रियों का जखीरा 17 में से 15 करोड़पति आइए जानते हैं सबसे अधिक संपति वाले मंत्री

News Times 7

DDC चुनाव में भाजपा की बड़ी सेंधमारी लेकिन गुपकार 100 के पार ,बीजेपी पिछड़ी

News Times 7

बलात्कार के आरोपी राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने आरा कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़