News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यूपी के कई जिलों में बम रखे जाने के अंदेशा से दहशत में लोग

आज शुक्रवार को सुबह से ही सोशल मीडिया पर बम रखे जाने की सूचना ने उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा दी है ,दरअसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बम रखे जाने की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई, जहां वाराणसी ,प्रयागराज, कानपुर,मथुरा ,नोएडा आगरा सहित तमाम जगहों पर पुलिस हर एक जगह की पूरी सख्ती से तलाशी लेना शुरू कर दी ,जहां बम रखे जाने का जरा भी अंदेशा थाKanpur News In Hindi, Latest कानपुर न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

आनन-फानन में थानों की पुलिस डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने उन स्थानों की जांच की जहां बम रखे जाने की सूचना थी, हालांकि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से जिले में बम रखने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।

वाराणसी के छावनी क्षेत्र में स्थित एक मॉल में शुक्रवार को बम रखे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन कैंट समेत अन्य थानों की पुलिस डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते के साथ मॉल पहुंचीं। मॉल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इस बीच भारी-भरकम पुलिस बल देख मॉल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे। वाराणसी के एएसपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सब कुछ सामान्य है और कहीं से किसी प्रकार की शिकायत या खामी सामने नहीं आई है।Stunned Information Of Placing A Bomb In The Cinema Hall In Many Districts  In Up People Got Trapped Police Investigation - यूपी: कई जिलों में बम रखे  जाने की सूचना से हड़कंप,

Advertisement

मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म के रिलीज के विरोध में एक युवक ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज में दो जगह बम रखने की सूचना दी। युवक ने ट्वीट कर शहर में सनसनी फैला दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पीवीआर मुट्ठीगंज के 2 सिनेमा हॉल, रोडवेज बस स्टॉप और अन्य कई प्रमुख स्थानों पर जांच की गई। फिलहाल कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मॉल को चेकिंग के बाद दोबारा खोल दिया गया है। पुलिस ने कहा कि किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी सूचना दी थी, जिसकी जांच की जा रही है।बम धमाके से अलर्ट UP: प्रशासन में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर पुलिस की उस समय नींद उड़ गई जब किदवई नगर में बने साउथ एक्स मॉल को बम से उड़ाने की ट्वीट के जरिए धमकी मिली। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मॉल में बम की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जुही थाने की फोर्स और कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बम निरोधक दस्ते ने मॉल के कोने-कोने में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, इस दौरान उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जूही थाना प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि बम की धमकी वाला ट्वीट बादशाह नाम की ट्विटर आईडी से आया था। इस ट्विटर आईडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। Unclaimed bag in railway station checks in fear of bomb | रेलवे स्टेशन में  लावारिस बैग से हड़कंप, खोला तो सब चौक गए... - दैनिक भास्कर हिंदी

मथुरा जिले के एक सिनेमाघर में बम होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया। यह सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट की थी। इस पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। काफी देर तक वहां छानबीन की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। शुक्रवार दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिनेमाघर रूपम टॉकीज में बम होने की सूचना प्रसारित कर दी। इस व्यक्ति ने इस सूचना को डीजीपी, यूपी पुलिस और स्थानीय पुलिस को टैग भी कर दिया। बम होने की सूचना मिलने के बाद मथुरा पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस के अफसर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पूरे टॉकीज को खाली कराया गया। तलाश ली गई। करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी में टीम को कुछ नहीं मिला।एयरपोर्ट पर बम मिलने से हड़कंप, सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों को सुरक्षित  निकाला…?? - STOP CRIME TV NEWS HINDI

Advertisement

नोएडा में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-63 में बम जैसी कोई चीज देखी गई है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए और 26 जनवरी के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस के आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां पहुंचकर सावधानी बरतते हुए सबसे पहले यातायात को डायवर्ट करने के साथ ही सुरक्षा घेरा बनाया और मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने उस बम जैसी चीज का परीक्षण शुरू किया। परीक्षण करने पर पता चला कि उसमें कोई भी डेटोनेटर तथा विस्फोटक पदार्थ नहीं था।

Advertisement

Related posts

कर्नाटक मे कांग्रेस के नये मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया आज लेंगे शपथ आज, डिप्टी CM बनेंगे शिवकुमार, 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ

News Times 7

बिहार के गया और राजगीर से दिल्ली पहुंचना अब और आसान , जानिए कैसे?

News Times 7

LIC पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी घर बैठे अब WhatsApp पर करें पता, मिलेगी 11 सर्विस, इन स्टेप्स को करें फॉलो

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़