News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना काल में बने पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता को लेकर सैकड़ों नौकरशाहों ने उठाए सवाल, ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग

कोरोना काल में बने प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर्स फंड के अब पारदर्शिता पर सवाल उठना शुरू हो गया है ,क्योंकि पीएम केयर्स फंड सूचना के अधिकार के दायरे से बाहर किया गया है ,जिस पर किसी भी तरह का कोई भी सवाल जवाब लागू नहीं होता है ,लेकिन इसके पारदर्शिता पर सवाल अब उठना शुरू हो गया है  दरअसल 100 पूर्व नौकरशाहों के समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखा है।पीएम केयर्स फंड की पारदर्शिता पर सवाल उठाया, राहुल ने कहा- ट्रांसपरेंसी को  नमस्ते - Questioned the transparency of PM Cares Fund, Rahul said- Hello to  Transparency | Dailynews इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक जवाबदेही के मानकों का पालन करने के मद्देनजर प्राप्तियों व खर्चों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाना जरूरी है ताकि किसी भी अनियमितता की संभावना को खारिज किया जा सके।

पूर्व अधिकारियों ने पत्र में लिखा, हम पीएम-केयर्स या आपात स्थिति में नागरिक सहायता और राहत को लेकर जारी बहस पर करीब से नजर रख रहे हैं। यह फंड कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बनाया गया था। जिस उद्देश्य से फंड बनाया गया और जिस तरह इसे संचालित किया गया है, दोनों को लेकर कई सवालों का जवाब अब तक नहीं दिया गया है।Hundred former bureaucrats raise questions on transparency of PM Cares fund  open letter written to PM

ऐसे में यह आवश्यक है कि पीएम केयर्स फंड से जुड़े समस्त लेनदेन में पूरी तरह से पारदर्शिता सुनिश्चित कर प्रधानमंत्री के पद और दर्जे को बरकरार रखा जाए। इस पत्र पर पूर्व आईएएस अधिकारी अनीता अग्निहोत्री, एसपी एंब्रोसे, शरद बेहर, सज्जाद हसन, हर्ष मंदर, पी जॉय ओमेन, अरुणा रॉय, पूर्व राजनयिक मधु भदुड़ी, केपी फाबियान, देब मुखर्जी, सुजाता सिंह और पूर्व आईपीएस अधिकारी एएस दुलत, पीजीजे नंबूदरी और जूलियो रिबेरो व अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं।नौकरशाहों के समूह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पीएम-केयर्स फंड की पारदर्शिता  पर उठाए सवाल | Group of 100 former civil servants wrote to PM Modi,  questions raised on transparency in

Advertisement

केंद्र सरकार ने पिछले साल मार्च में पीएम केयर्स फंड स्थापित किया था, जिसका उद्देश्य कोविड-19 और किसी आपात स्थिति से निपटना व प्रभावित को राहत प्रदान करना था।

Advertisement

Related posts

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद आई चौंकाने वाली तस्वीर, विस्फोट के बाद भी यहां पटाखों का अंबार

News Times 7

15 जनवरी से VHP जुटाएगी भव्य राम मंदिर के लिए चंदा ,कूपन होंगे जारी

News Times 7

सूर्य अभियान आदित्‍य एल-1 का काउंटडाउन, 2 सितंबर की सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा से भारत के सोलर मिशन को किया जाएगा लॉन्च

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़