News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सूर्य अभियान आदित्‍य एल-1 का काउंटडाउन, 2 सितंबर की सुबह 11.50 बजे श्रीहरिकोटा से भारत के सोलर मिशन को किया जाएगा लॉन्च

Mission Aditya-L1: चांद के दक्षिणी हिस्‍से में कदम रखकर उतरकर इतिहास रचने के बाद इसरो के सूर्य अभियान आदित्‍य एल-1 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के मुताबिक, कल यानी 2 सितंबर 2023 की सुबह 11.50 बजे आदित्‍य एल-1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. धरती और सूर्य के बीच की दूरी 15 करोड़ किमी है. ऐसे में मिशन को लॉन्चिंग के बाद निर्धारित जगह तक पहुंचने में करीब चार महीने का वक्‍त लगेगा. ये लैंग्रेंज प्‍वाइंट पर रहकर अगले 5 साल तक सूर्य का अध्‍ययन करेगा. आइए जब तक मिशन की लॉन्चिंग का काउंटडाउन चल रहा है, तब तक सूर्य से जुड़े कुछ अहम तथ्‍यों के बारे में जानते हैं.

धरती से सूर्य की दूरी चांद के मुकाबले चार गुना ज्यादा दूर है. सूर्य का आकार धरती के मुकाबले कई लाख गुना बड़ा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य का व्यास धरती के मुकाबले करीब 109 गुना ज्यादा है. आसान शब्‍दों में समझें तो सूर्य में एकसाथ 13 लाख से ज्‍यादा पृथ्‍वी समा सकती हैं. सूर्य का तापमान इतना ज्‍यादा है कि धरती से भेजी जाने वाली कोई भी चीज उसकी सतह से लाखों किमी पहले ही पिघल जाएगी. इसीलिए आदित्‍य एल-1 धरती और सूर्य के बीच लैंग्रेंज प्‍वाइंट पर रहकर ही अध्‍ययन करेगा. अब सवाल उठता है कि सूर्य का तापमान कितना है? सूर्य का क्‍या कभी अंत होगा? अगर हां, तो इसका अंत कैसे और कब होगा?

सूर्य की सतह और कोर का कितना है तापमान?
वैज्ञानिक सूर्य को आग का धधकता हुआ गोला भी कहते हैं. इसका तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस रहता है. सूर्य पर लगातार होने वाले न्यूक्लियर रिएक्शंस के कारण इसके कोर का तापमान 1.5 करोड़ सेल्सियस तक पहुंच जाता है. नासा का कहना है कि ये तापमान 100 अरब टन डायनामाइट के विस्फोट से पैदा होने वाली गर्मी के बराबर है. सूर्य के पास इतना न्यूक्लियर फ्यूल है कि वह अगले 50 लाख साल तक ऐसे ही धधकता रहेगा. इसके बाद सूर्य लाल गोले में तब्दील हो जाएगा. अंत में इसकी बाहरी सतह खत्म हो जाएगी. फिर इसका बहुत ही छोटा सफेद कोर रह जाएगा. धीरे-धीरे यह कोर भी मंद पड़ना पड़ना शुरू हो जाएगा. इसी के बाद सूर्य अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ना शुरू होगा. इस दौरान ये ठंडे पिंड के तौर पर रह जाएगा

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

लालू प्रसाद यादव जन्मदिन पर सभी शीर्ष नेताओं ने दि बधाई पर अनोखा रहा नितीश कुमार के बधाई देने का अंदाज

News Times 7

उत्तराखंड सरकार ने तय की चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या, इन नियमों का रखना होगा ध्यान

News Times 7

22 अप्रैल से चारोंधामों के दर्शन के लिए खुल रहे हैं कपाट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़