News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीतिरेप

महाराष्ट्र का मंत्री ,रेप का आरोपी ,महिला ने लगाया संगीन आरोप

महाराष्ट्र में एनसीपी कोटे से सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे पर एक महिला द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए गए हैं, आरोप लगने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बवाल आ गया है ,जहां बीजेपी धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर अड़ी हुई है तो, वही रेप के आरोपी धनंजय मुंडे इन आरोपों से सीधे इंकार कर रहे हैं , उनका कहना है कि वह महिला जो उन पर इस तरीके का संगीन आरोप लगा रही है वह पहले भी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर चुकी है ! मंत्री मुंडे ने भी महिला के आरोपों को खारिज करते हुए शिकायतकर्ता महिला पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे.maharashtra minister dhananjay munde was accused of rape by a woman  minister had a relationship with her sister deny allegations of rape rjh |  महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर महिला ने

इस बीच, आज धनंजय मुंडे के साथ NCP दफ़्तर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बैठक की.  बैठक के बाद पाटिल ने बताया कि बातचीत में धनंजय ने इस्तीफे की पेशकश नही की है और ना ही इस्तीफे पर कोई चर्चा हुई है. एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम चाहते हैं कि धनंजय पर जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच पुलिस करे क्योंकि आरोप गंभीर स्वरूप के हैं.”

इधर, पाटिल ने कहा कि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पर हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. पार्टी दफ्तर से बाहर निकले धनजंय मुंडे ने इस बारे में मीडिया से कोई बात नही की.रेप-अप्राकृतिक सेक्स का आरोप लगाने वाली की बहन से उद्धव के मंत्री को 2 बच्चे

Advertisement

बता दें कि एक महिला ने धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया है, साथ ही उसने कहा कि मुंबई पुलिस ने उसकी शिकायत नजरअंदाज की. महिला (37) ने कहा कि उसने 10 जनवरी को मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखकर बताया था कि मुंडे ने 2006 में कई बार उसके साथ बलात्कार किया था. इस पर NCP नेता मुंडे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि शिकायतकर्ता और उसकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं. हालांकि, मुंडे ने माना  कि शिकायतकर्ता की बहन के साथ उनका रिश्ता था और वह उसके दो बच्चों के पिता हैं.

Advertisement

Related posts

सीमा विवाद पर चीन को अल्टीमेटम:सीडीएस रावत बोले- चीन बातचीत से नहीं माना तो सैन्य विकल्प तैयार

News Times 7

सुवेंदु के जीत के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंची ममता की याचिका ख़ारिज ,पर हार मानने को नहीं तैयार

News Times 7

सुख धालीवाल और जस्टिन ट्रूडो ने मिलकर हरदीप सिंह की हत्या का फायदा उठाने का लिया फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़