News Times 7
अध्यात्मअर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबर

प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले को देखते हुए रेलवे चलाएगा माघ स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन 14 जनवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा जिसे देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की हैHaridwar Railway Station News - Railway Enquiry

कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने जा रहे माघ मेले के दौरान एक तरफ जहां मेला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम कर रहा है तो वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए माघ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. बता दें कि इस बार माघ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा.Image

Image

Advertisement

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के मुताबिक संगम की पावन धरती प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें आरक्षित टिकट से ही सफर करने की अनुमति है. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है.

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे (West Central Railway) के मुताबिक प्रयागराज-सतना के बीच आठ-आठ ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन (04121-04122) चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी. जिसमें 12 कोच होंगे. वहीं, कानपुर-प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन  (04117/04118) चलाने का भी ऐलान किया गया है. इस ट्रेन का संचालन भी 14 जनवरी से होगा

इस बार 14 जनवरी को पहले स्नान (मकर संक्रांति) के साथ माघ मेले की शुरुआत होगी. माघ मेले में 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होगा. 11 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ माघ मेले का समापन होगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बक्सर चर्चित दुर्गेश सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथों अभी भी दूर है अपराधी खबर मिलते ही पहुंची करणी सेना

News Times 7

22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

News Times 7

बिहार पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग के नए निर्देश जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़