बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी सरकार बनाने के जुगाड़ में आरजेडी का खेमा लगातार बयानों के दौर से गुजर रहा है! लेकिन यह बयान पहले आरजेडी की ओर से नहीं बल्कि बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की ओर से आया है जहां यादव ने दावा किया है कि मकर संक्रांति के बाद आरजेडी पूरी तरीके से टूट जाएगी, क्योंकि परिवारवाद से आरजेडी के नेताओं में बौखलाहट है, इनकी इन्हीं बातों पर जवाब देते हुए आरजेडी नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि , बिहार में अगर सरकार को बचा सके तो बचा ले, भाजपा ज्यादा झटपट करेगी तो खरमास में है आरजेडी खेल कर देगी ,और भाजपा तहस-नहस हो जाएगी ! यह खुली चुनौती आरजेडी ने भाजपा को दिया है , हालांकि बयानों के कारण राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा अभी तो यह कहना मुश्किल है लेकिन बयानों के तीर पक्ष और विपक्ष दोनों के ही बड़े विध्वंसक निकल रहे हैं
त्युंजय तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र यादव का आरजेडी को बर्बाद करने का सपना सपना ही रह जाएगा और इससे पहले ही बीजेपी बर्बाद हो जाएगी.
बता दें कि इन दिनों बिहार में पक्ष विपक्ष के बीच में जुबानी जंग लड़ी जा रही है. यहां दोनों तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि 14 जनवरी यानी कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा उलटफेर होगा. इससे पहले आरजेडी नेता श्याम रजक ने दावा किया था कि जेडीयू के 17 विधायक RJD में आने को तैयार हैं.