News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

RJD की तरफ से खुली चुनौती भाजपा को-ज्यादा छटपट करेगी तो खरमास मे ही आरजेडी खेल कर सब तहस नहस कर देगी

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी सरकार बनाने के जुगाड़ में आरजेडी का खेमा लगातार बयानों के दौर से गुजर रहा है! लेकिन यह बयान पहले आरजेडी की ओर से नहीं बल्कि बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की ओर से आया है विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने  पदाधिकारियों को दिए ये टिप्‍सजहां यादव ने दावा किया है कि मकर संक्रांति के बाद आरजेडी पूरी तरीके से टूट जाएगी, क्योंकि परिवारवाद से आरजेडी के नेताओं में बौखलाहट है,  इनकी इन्हीं बातों पर जवाब देते हुए आरजेडी नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भाजपा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि , बिहार में अगर सरकार को बचा सके तो बचा ले, भाजपा ज्यादा झटपट करेगी तो खरमास में है आरजेडी खेल कर देगी ,और भाजपा तहस-नहस हो जाएगी ! यह खुली चुनौती आरजेडी ने भाजपा को दिया है , हालांकि बयानों के कारण राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा अभी तो यह कहना मुश्किल है लेकिन बयानों के तीर पक्ष और विपक्ष दोनों के ही बड़े विध्वंसक निकल रहे हैं

त्युंजय तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र यादव का आरजेडी को बर्बाद करने का सपना सपना ही रह जाएगा और इससे पहले ही बीजेपी बर्बाद हो जाएगी.Political war in Bihar after Arunachal Pradesh incident: RJD gave open  challenge to Nitish Kumar and said- break in JDU Fixed if you can save MLAs  then must do it - राजद

बता दें कि इन दिनों बिहार में पक्ष विपक्ष के बीच में जुबानी जंग लड़ी जा रही है. यहां दोनों तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि 14 जनवरी यानी कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा उलटफेर होगा. इससे पहले आरजेडी नेता श्याम रजक ने दावा किया था कि जेडीयू के 17 विधायक RJD में आने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरियाणा मे 2 कमरों के घर में रहने वाली बुजर्ग महिला को बिजली विभाग ने भेजा 21 लाख का बिल, तो ढोल और मिठाई लेकर पहुंचीं दफ्तर

News Times 7

बिहार के इन 4 जिलों की 6 सड़कें 82 करोड़ की लागत से दुरुस्त होंगी

News Times 7

अखिलेश यादव बोले- मदरसा का सर्वे करके सरकार जनता को हिंदू-मुसलमान में उलझाना चाहती है

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़