News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

मौसम विभाग का अलर्ट, देश में यहां तूफानी बारिश के आसार, जानिए 12 राज्यों का पूर्वानुमान…

कड़ाके की सर्दी के बीच देश के एक बड़े हिस्से में मौसम बिगड़ गया है। मावठे की बारिश का असर आम जनजीवन साफ दिखाई दे रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में तूफानी बारिश की आशंका जताई है। राजधानी दिल्ली में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। इसका साफ असर प्रदूषण के स्तर पर भी देखा जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में कहीं कहीं बारिश हो रही है। वहीं अनुमान है कि सोमवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जैसे जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान के साथ ही मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में उत्तर-उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने का अनुमान है, जिसके कारण 7 जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के दूरदराज के स्थानों में जबरदस्त शीत लहर देखने को मिलेगी। इस बीच, आज सुबह 8.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में 11.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।वहीं स्कायमेट के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में साथ-साथ साथ मध्य प्रदेश के भी कुछ इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक यानी 6 जनवरी तक बारिश का मौसम इसी तरह से बना रहेगा। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ में रुक-रुक कर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के बीच कहीं पर भारी वर्षा और ओलावृष्टि होने की आशंका है।अफगानिस्तान और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक चक्रवाती प्रवाह बना है।

इसके अगले 48 घंटों के दौरान पाकिस्तान की ओर बढ़ने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप दक्षिण पश्चिम राजस्थान में निम्न वायुदाब बना हुआ है। इन प्रभावों के कारण, 4-6 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस अवधि के दौरान पश्चिमी स्थानों पर कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।इन शहरों में हो रही बारिश: कोटा, अलीगढ़, अंबाला, बूंदी, मेरठ, बरेली, हरदोई, नजीबाबाद, सवाई माधोपुर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, भरतपुर, अलवर, चूरु, झुंझुनू, सीकर, हाथरस, बुलंदशहर, गौतमबुध नगर समेत अन्य कई शहरों में बारिश हुई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चुनावी मौसम में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए बढ़कर हुआ 50 फीसदी, इस तारीख से जुड़कर मिलेगा एरियर

News Times 7

आथिया शेट्टी से शादी करने के लिए केएल राहुल ने बीसीसीआई से मांगी छुट्टी

News Times 7

BJP का बड़ा दांव, कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा,BJP ने पांचों राज्यों के लिए उम्मीदवारों घोषणा की

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़