News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मुखिया ने मार्च 2020 तक ऑडिट नहीं कराया तो उसे चुनाव लड़ने के माना जाएगा अयोग्‍य

पंचायती राज चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं. पंचायती राज संस्‍थाओं को निष्पक्ष और सुदृढ़ बनाने के लिए पंचायती राज विभाग ने रविवार को निर्देश जारी किया है. ताजा निर्देश के मुताबिक, जिस मुखिया ने मार्च 2020 तक के अपने सारे खर्च का ऑडिट नहीं कराया है तो उसे चुनाव लड़ने के अयोग्‍य माना जाएगा.बिहार पंचायत चुनाव 2021: अगर खर्च ऑडिट नहीं कराया तो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे  मुखिया | mukhia who will not audit his work and expenses will not be able to  contest election -

पंचायती राज के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत समय पर ऑडिट कराना जरूरी है. जिसने समय पर ऑडिट नहीं कराया तो माना जाएगा कि वो संवैधानिक दायित्व निभाने के काबिल नहीं है. सभी मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों को उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा. मुखिया के लगातार मिल रहे गड़बड़ियों को देखते हुए पंचायती राज विभाग ने कड़े निर्देश जारी किए हैं.bihar panchayat elections 2021 know the nomination fee for the post of  mukhiya sarpanch ward and jila parishad - बिहार पंचायत चुनाव 2021: जानिए  किस पद के लिए देना होगा कितना नामांकन शुल्क

नल-जल योजना पूरा न करने वाले भी होंगे चुनाव से बाहर
पंचायती राज विभाग के आदेश से पहले भी निर्देश जारी किया गया था कि जो भी मुखिया अपने क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत अपने काम पूरा नहीं कराया होगा, उसे भी चुनाव से बाहर रखा जाएगा. इस निर्देश के तहत बिहार के कई मुखिया को चुनाव नही लड़ने का निर्देश भी जारी किया गया था. सरकार को लगातार गांवों से सूचना मिल रही थी कि मुखिया अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा करने की बजाय अधूरा छोड़ दे रहे हैं, इसे देखते हुए सरकार ने सख्त फैसला लिया है.जौनपुर के 11 गांवों में इस बार नहीं होंगे पंचायत चुनाव, जानिए वजह -  panchayat elections will not be held in 11 villages - UP Punjab Kesari
कुछ ही दिनों में होने हैं चुनाव

Advertisement
बिहार में पंचायत चुनाव अगले कुछ ही दिनों में होने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार किसी भी समय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. बिहार में इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम से कराए जाने हैं, जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां भी कर ली हैं
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जापान ने भी रचा इतिहास, चांद पर लैंड करने वाला 5वां देश बना

News Times 7

हिन्दू नव वर्ष पर निकली बाईक रैली के दौरान भड़की हिंसा ,एक दर्जन दुकानों में आगजनी, कर्फ्यू जारी

News Times 7

मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम को अनजान ने किया फोन,3 बड़े स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़