News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़स्वस्थ

सौरव गांगुली के हालात में अब सुधार के संकेत अस्पताल में थे भर्ती

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को वर्कआउट करने के दौरान सीने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था,  दरअसल वह बेहोश होकर गिर गए थे तुरंत आनन-फानन में कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया 48 साल के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की हालात में तो अभी सुधार है! जहां उनकी प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ हुई. एंजियोप्लास्टी’ के सफलता पूर्वक होने के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. Latest Update on Sourav Ganguly Health: CM ममता बनर्जी के अलावा ये बड़े  दिग्गज पहुंचे अस्पताल -
गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने यह जानकारी दी. इस 48 साल के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की हालत स्थिर है. वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर सरोज मंडल ने बताया कि प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी में धमनियों में आए अवरोध का उपचार किया जाता है जिससे ही हृदय की ओर जाने वाले रक्त के प्रवाह में सुधार हो। उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिये स्टेंट दिया गया.

उन्होंने बताया कि और स्टेंट देने के बारे में बाद में उनकी हालत देखकर फैसला लिया जायेगा. मंडल ने कहा ,‘‘ अगले कुछ दिन उनकी हालत पर कड़ी नजर रखी जायेगी. आगे क्या करना है, यह उनकी हालत देखकर ही तय होगा. उनके बाकी सभी अंग दुरूस्त हैं और उन्हें अगले तीन चार दिन अस्पताल में रहना होगा.  उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एक्यूट मायोकार्डियल इनफारक्शन (एमआई) है लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उनके दिल में तीन ब्लॉक पाये गए. उन्हें दोहरी एंटी प्लेटलेट्स और स्टेटिन दिया गया है. मंडल ने कहा ,‘‘ उनकी प्रारंभिक एंजियेप्लास्टी हुई है और अब वह जाग चुके हैं. उनकी हालत स्थिर है.” मायोकार्डियल इनफारक्शन (एमआई) को सामान्य भाषा में दिल का दौरा कहा जाता है जब दिल के किसी हिस्से में रक्त प्रवाह कम हो जाता है या रुक जाता है. सौरभ गांगुली की सेहत को लेकर ममता बनर्जी ने दिया ये हेल्‍थ अपडेट | Mamta  Banerjee gave this health update regarding Saurabh Ganguly's health - Hindi  Oneindia

इससे दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है. इससे पहले डाक्टर ने बताया था कि गांगुली ने अपने घर में बने जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए सीने में असहजता महसूस की थी. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि गांगुली के परिवार में ‘इसकैमिक हार्ट डिजीज’ को इतिहास रहा है. इस बीमारी में सीने में दर्द या असहजता पैदा होती है जो हृदय के किसी हिस्से में पर्याप्त रक्त नहीं मिलने के कारण होता है. ऐसा अधिकतर उत्साह या उत्तेजना के दौरान होता है जब हृदय के रक्त के अधिक प्रवाह की जरूरत होती है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके उपचार पर नजर रखने के लिए पांच डॉक्टरों की टीम का गठन किया गया है. अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया ,‘‘ जब उन्हें दोपहर को अस्पताल लाया गया तो उनके क्लीनिकल पैरामीटर सामान्य सीमा के भीतर थे । ईसीजी और इको भी किया गया.  वह उपचार पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया ,‘‘ यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को दिल का हलका दौरा पड़ा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं’

बीसीसीआई (BCCI) की ओर से भी गांगुली को लेकर ट्वीट किया गाय है. गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है. जय शाह ने भी ट्वीट कर गांगुली को गेट वेल सून कहा है. भारतीय क्रिकेट क्रुणाल पंड्या से लेकर मोहम्मद कैफ ने दादा के जल्द स्वस्थ होने को लेकर ट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आर्थिक मंदी की आशंकाओं से सहमी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 20 हजार से ज्यादा कंर्मचारियों को नौकरी से कर सकती हैं छुट्टी

News Times 7

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव

News Times 7

किसान आंदोलन: बिना ट्रैक्टर के ही दिल्ली की सीमा पार कर सकेंगे किसान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़