News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ लेफ्ट की हुई बड़ी जीत

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव में लेफ्टके गढ़ में कॉन्ग्रेस और भाजपा ने जिस प्रकार सेंधमारी करने की कोशिशें लगातार जारी रखीं  वहां पर वह फिसड्डी साबित हुए हैं! और फिर से अपने गढ़ को बचाने में कामयाब रहे लेफ्ट सबसे बड़ी पार्टी बनकर केरला में उभरी है! केरला में 941 ग्राम पंचायतों में से 514 और जिला पंचायत के 14 में से 10 जिलो पर अकेले लिफ्ट का कब्जा है इसके अलावा 152 ब्लॉक पंचायतों में से 108 पर सीपीएम के नेतृत्व वाले डीएलएफ ने जीत हासिल की है अगर कांग्रेस और भाजपा की बात करें तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर यूडीएफ चौथे नंबर पर भाजपा रही!देश: केरल के सत्तारूढ़ वामपंथी स्थानीय निकाय चुनावों में किआ बड़ी जीत हासिल  - Fast Mail Hindi

सत्तारूढ़ एलडीएफ के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ पार्टी दूसरे स्थान पर रही। इस पार्टी को 375 ग्राम पंचायतों, 44 ब्लॉक पंचायतों और चार जिला पंचायतों पर जीत मिली है। हालांकि एनडीए के हिस्से में जिला पंचायत की एक भी सीट नहीं आई , लेकिन भाजपा ने 23 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है।पिनाराई विजयन

इस चुनाव में एलडीएफ को कोझीकोड, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में भारी बहुमत मिला है और कोच्चि में यह इकलौती सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है। यूडीएफ को कन्नूर में बहुमत और त्रिशूर में सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा मिला है। नगरपालिकाओं में यूडीएफ ने बेहतर प्रदर्शन किया है।Kerala Local body election results: केरल निकाय में लहराया 'लाल झंडा',  बीजेपी को कहीं खुशी कहीं गम, जानें रिजल्ट के मायने - ldf makes sweeping  gains before 2021 congress weakened showed kerala

Advertisement

इस चुनाव में 86 नगरपालिकाओं में से 45 में यूडीएफ को जीत मिली है। वहीं एलडीएफ को 35 तो एनडीए को मात्र दो सीटें ही मिली हैं। यह परिणाम निश्चित तौर पर यूडीएफ के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पार्टी स्थानीय चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद कर रही थी। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि ये लोगों की जीत है और केंद्र सरकार की एजेंसियों के लिए उचित जवाब है, जो राज्य को बर्बाद करने की कोशिश कर रही थीं।Kerala Local Body Elections LDF Better Performance CM P Vijayan Says We Are  Humbled By The Trust Of Kerala People Ann | केरल निकाय चुनाव में LDF ने  दिखाया दम, कांग्रेस का

भाजपा सांसद केजे एल्फोन्स ने कहा कि भाजपा ने केरल में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और नगरपालिकाओं में कुल 1,623 सीट जीती हैं। हम 23 ग्राम पंचायत जीते हैं। लगभग 50 ग्राम पंचायतों में हमारी संख्या अन्य दलों के बराबर है। हम वहां भी सत्ता में आ सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर जानिये कब है नहाय खाय, खरना के साथ सूर्य पूजा का शुभ मुहुर्त

News Times 7

कोरोना वैक्सीन की नीति को लेकर केंद्र से राहुल का सवाल ,वैक्सीन निशुल्क तो प्राइवेट अस्पताल क्यों ले रहे हैं कीमत

News Times 7

चिराग पासवान के विजन डॉक्यूमेंट की बड़ी बातें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़