News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

संसद के नए भवन का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास ,नया संसद भवन वक्त की जरूरत है-प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी है संसद भवन के भूमि पूजन से पहले प्रार्थना के तहत संसद भवन की नींव रखने का कार्यक्रम रखा गया, संसद भवन अगस्त 2022 तक तैयार होगा जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नए संसद भवन का निर्माण वर्तमान संसद भवन के ठीक सामने किया जा रहा है !सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आज नए संसद भवन का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी, विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बिना तोड़फोड़ और निर्माण से पहले सभी लंबित अर्जीयों पूरा करने के बाद नवनिर्माण नए निर्माण की मंजूरी सरकार को दें लेकिन केंद्र सरकार के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने भवन की आधारशिला रखने की मंजूरी भी दी थी !छवि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा. देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है, हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे. जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकता, जब पहली बार 2014 में पहली बार मैं संसद भवन में आया था तब मैंने सिर झुकाकर नमन किया था. मौजूदा संसद भवन ने आजादी का आंदोलन, स्वतंत्र भारत, आजाद सरकार की पहली सरकार, पहली संसद, संविधान रचा गया.Image

संसद भवन की नींव रखी जाने के कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद हैं. उद्योगपति रतन टाटा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं.

देश का अपना नया संसद भवन

केंद्र सरकार के बहुचर्चित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन की नई बिल्डिंग बन रही है, जो अभी की संसद के बिल्कुल सामने है. त्रिकोण आकार में बनने वाली नई बिल्डिंग करीब 64,500 स्क्वायर मीटर एरिया में बनेगी. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नए संसद भवन की नींव रखेंगे.
•    1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था.
•    लोकसभा में एक साथ 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे.
•    नई बिल्डिंग में हर सांसद का अपना एक दफ्तर.
•    बिल्डिंग की कुल लागत 971 करोड़ अनुमानित.
•    अगस्त 2022 तक पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट.

Advertisement
शिवराज ने दी पीएम को बधाई

Advertisement

Related posts

उत्तराखंड -आम आदमी पार्टी हर गांव- कोरोना मुक्त अभियान चला ,गांव-गांव मे आक्सीजन जांच केन्द्र खोलेगी

News Times 7

BJP की जन आशीर्वाद यात्रा नहीं यह ‘यह चंदा वसूली यात्रा है -दिग्‍विजय सिंह

News Times 7

यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के एक छात्र के शव लाने पर भाजपा के विधायक ने कहा – शव घेरेगा 10-12 लोगों की जगह ,आप और कांग्रेस ने विधायक को जम के लताड़ा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़